मुगलसराय पुलिस ने विवेक को गिरफ्तार कर भेज दिया जेल, जानिए क्या है इसका अपराध
चंदौली जिलें के मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा महिला सम्बन्धित अपराध के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
चंदौली जिलें के मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा महिला सम्बन्धित अपराध के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मु0अ0स0-73/2024 धारा-376/506 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली में वांछित अभियुक्त विवेक यादव पुत्र श्याम सुन्दर यादव निवासी कटेसर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 21 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु बार बार दबिश दिया जा रहा था ।
मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विवेक यादव पुत्र श्याम सुन्दर यादव निवासी कटेसर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 21 वर्ष उपरोक्त को मुखबिर खास की सूचना पर आज ग्राम कटेसर अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर लिया गया । नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्तगण-
1. विवेक यादव पुत्र श्याम सुन्दर यादव निवासी कटेसर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 21 वर्ष ।
संक्षिप्त विवरण............ वादी मुकदमा द्वारा खुद की नाबालिक पुत्री से दिनांक 02.03.24 को अभियुक्त द्वारा बहला फुसलाकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में दाखिल किया । अभियुक्त विवेक यादव पुत्र श्याम सुन्दर यादव निवासी कटेसर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 21 वर्ष को त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
आपराधिक इतिहास
1 मु0अ0स0-73/2024 धारा-376/506 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
इसा दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, कांस्टेबल रोहित यादव, हेड कांस्टेबल प्रहलाद यादव सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*