मुगलसराय पुलिस में को मिली दोहरी सफलता, एक वांछित और एक वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

वेस्टर्न बाजार निवासी इरशाद अहमद गिरफ्तार
कोर्ट से जारी हो रखा था NBW
महाराष्ट्र का वांछित सतीश वर्ठी भी हो गया अरेस्ट
चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र में अपराध पर नकेल कसने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना मुगलसराय की पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक वांछित और एक न्यायालय द्वारा वारण्टी घोषित अभियुक्त शामिल है।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, द्वारा जनपद में विभिन्न अभियोगों में वांछित व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पहली गिरफ्तारी मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0-139/25 धारा 137(2) /87 बीएनएस थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली वांछित अभियुक्त सतीश वर्ठी पुत्र अशोक वर्ठी निवासी ग्राम पिंपरी थाना बडनेरा जनपद अमरावती महाराष्ट्र उम्र करीब 25 को उसके घर ग्राम पिंपरी थाना बडनेरा जनपद अमरावती महाराष्ट्र पकड़ लिया गया। उपरोक्त को नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
दूसरी कार्रवाई में मुगलसराय कस्बे के वेस्टर्न बाजार निवासी इरशाद अहमद पुत्र मुमताज अली को गिरफ्तार किया गया, जिसके विरुद्ध न्यायालय सत्र न्यायाधीश चंदौली द्वारा गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्लू) जारी किया गया था। अभियुक्त के विरुद्ध मामला मु0अ0सं0-222/24, धारा 138 NI एक्ट के अंतर्गत दर्ज है। पुलिस ने वारंटी को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया और उसे नियमानुसार न्यायिक प्रक्रिया में प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा, चौकी प्रभारी मनोज कुमार तिवारी, कांस्टेबल दिनेश राम, बन्टी सिंह और हरेन्द्र यादव शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*