जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अवैध अंग्रेजी शराब के साथ बिहार का तस्कर अरेस्ट, मुगलसराय पुलिस टीम ने भेजा जेल

थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा 02 बैग में भरकर ले जा रहे  कुल 15.300 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है। इसके साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
 

मुगलसराय पुलिस टीम को मिली कामयाबी

15 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

एक अभियुक्त भी गिरफ्तार

चंदौली जिले की थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा 02 बैग में भरकर ले जा रहे  कुल 15.300 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है। इसके साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त बिहार का रहने वाला है ।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा सुभाष नगर पार्क के सामने पुरानी जीटी रोड के पास चेकिंग अभियान के दौरान राजू कुमार पुत्र शिव चौधरी निवासी गोविंदपुर फतवाँ थाना फतवाँ जिला पटना बिहार को गिरफ्तार किया गया है । जिसके दाहिने हाथ में लिए काले रंग के कपड़े के बैग को चेक किया गया तो 12 पीस 750 ml Royal STAG अवैध अंग्रेजी शराब व बाएं हाथ के झोले में 35 पीस अफसर चाइस 180 ml फ्रूटी (पाउच) बरामद हुई। (कुल 15.300 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामदग व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या -134/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  

इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादर सिंह, उप निरीक्षक दीनानाथ सिंह, कांस्टेबल श्रवण कुमार सम्मलित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*