जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय पुलिस को लावारिस हालत में मिली हैं मोटर साइकिलें, सिवान में मिली बिना नंबर प्लेट की 6 बाइक

चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में सिवान में पुलिस को मंगलवार की शाम 6 बाइक लावारिस हाल में मिली।
 

बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल देख पुलिस हैरान

जुआ खेले जाने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

पुलिस चौकी पर लायी जा रही हैं मोटर साइकिलें

 

चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में सिवान में पुलिस को मंगलवार की शाम 6 बाइक लावारिस हाल में मिली। उन पर नंबर प्लेट भी नहीं था। पुलिस जुआ खेलने की सूचना पर वहां पहुंची थी। बाइक कब्जे में लेकर चौकी पर ले आने के बाद मामले की जांच की जा रही है। 


बताया जा रहा है कि बहादुरपुर गांव के सिवान में जुआ खेले जाने की शिकायत मिल रही थी। मंगलवार को देर शाम जलीलपुर चौकी को सूचना मिली कि बहादुरपुर गांव के सिवान में काफी लोग जुटे हुए हैं और जुआ खेल रहे हैं। पुलिस जब वहां पहुंची 6 बाइक लावारिस हाल में मिली। जुआ खेल रहे लोग पुलिस देख भाग गए। 
 

इसके बाद पुलिस ने मौके पर मिली मोटर साइकिलों की जांच पड़ताल व कार्रवाई में जुट गयी। पुलिस का मानना है कि चोरी की ये गाड़ियां हो सकती हैं, जिनकी नंबर प्लेट निकालकर छुपायी गयी थीं। अब इनके चेचिस नंबर से उनकी पहचान की जाएगी और जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

इस सम्बंध में मुगलसराय थानाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने बताया कि सिवान में लावारिस हाल में छह बाइक मिली है। उन पर नंबर प्लेट नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*