जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क पर 'आर्मी' लिखी बुलेट से निकल रही थी चिंगारी, पुलिस ने पीछा कर दबोचे तीन स्टंटबाज

मुगलसराय की सड़कों पर बुलेट के साइलेंसर से पटाखे और चिंगारी छोड़कर दहशत फैलाने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खतरनाक तरीके से मॉडिफाई की गई बाइक को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया है।

 
 

बुलेट के साइलेंसर से निकली चिंगारी

पुलिस ने पीछा कर स्टंटबाजों को पकड़ा

अवैध मॉडिफिकेशन वाली बुलेट बाइक सीज

चकिया तिराहे पर पुलिस की मुस्तैदी

चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे में बुधवार की रात उस समय सनसनी फैल गई, जब एक तेज रफ्तार बुलेट बाइक से अचानक गोली चलने जैसी तेज आवाजें आने लगीं। सड़कों पर फर्राटा भर रही इस बाइक के साइलेंसर से न केवल कान फोड़ देने वाले धमाके हो रहे थे, बल्कि लगातार आग की चिंगारियां भी निकल रही थीं। इस मंजर को देखकर राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई और लोग अनहोनी की आशंका से डर गए। हालांकि, मौके पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने बिना समय गंवाए मोर्चा संभाला और स्टंटबाजों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

पुलिस को देख भागने का प्रयास
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस बाइक से यह उपद्रव किया जा रहा था, उस पर 'आर्मी' लिखा हुआ था और उस पर तीन युवक सवार थे। चकिया तिराहा स्थित पुलिस पिकेट पर तैनात चौकी इंचार्ज अजय कुमार और हेड कांस्टेबल अभिषेक दुबे ने जैसे ही बाइक को रोकने का इशारा किया, युवक भागने लगे। पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए पीछा किया और कुछ ही दूरी पर तीनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए तीनों युवक अलीनगर क्षेत्र के रहने वाले हैं और केवल शौक के लिए सड़क पर दहशत फैला रहे थे।

अवैध मॉडिफिकेशन के कारण बुलेट  हुई सीज
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि बुलेट के साइलेंसर में अवैध रूप से बदलाव (मॉडिफिकेशन) किया गया था। स्टंटबाज अक्सर साइलेंसर में 'पटाखा' डिवाइस लगवा लेते हैं, जिससे तेज आवाज और चिंगारी निकलती है। पुलिस ने इसे सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए बाइक को तत्काल कब्जे में ले लिया और कोतवाली भेजकर उसे सीज कर दिया। पकड़े गए युवकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की सख्त चेतावनी: नियम तोड़े तो खैर नहीं
मुगलसराय पुलिस ने इस कार्रवाई के माध्यम से क्षेत्र के स्टंटबाजों को सख्त संदेश दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सड़क पर हीरो बनने की कोशिश करने वालों पर अब तत्काल एक्शन लिया जाएगा। साइलेंसर से छेड़छाड़ करना और तेज आवाज निकालना न केवल ध्वनि प्रदूषण फैलाता है, बल्कि अन्य राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह की चेकिंग जारी रहेगी और मॉडिफाइड वाहनों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*