ट्रैक्टर और ट्राली की चपेट में आने से जावेद की मौत, नो एंट्री में घुसी थी सरिया लदी ट्रैक्टर
अलीनगर थाना क्षेत्र में हादसा
अलीनगर सकलडीहा मोड़ के समीप ट्रैक्टर ने कुचला
मौके पर ही दर्दनानक मौत
चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के अलीनगर सकलडीहा मोड़ के समीप मंगलवार की शाम करीब पांच बजे सड़क पार करते समय 27 वर्षीय दिव्यांग जावेद की ट्रैक्टर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। वहीं ट्रैक्टर को भी मय चालक लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
आपको बता दें कि अलीनगर निवासी दिव्यांग जावेद रेहड़ी लगाकर जीविकोपार्जन करता था। किसी कार्यवश वह जीटी रोड पार कर रहा था। जैसे ही वह सड़क के बीच में पहुंचा चंदौली की ओर जा रहे हैं सरिया लदे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में वह आ गया। इससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर को मयचालक पकड़ लिया। वहीं इसकी जानकारी अलीनगर पुलिस को दी। लोगों का कहना है की इस इलाके में नाम मात्र की नो एंट्री रहती है। मनमाने तरह से गाड़ियां आती जाती रहती हैं, जिससे हादसे होते रहते हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। वहीं ट्रैक्टर को मय चालक थाने ले गई। जावेद की मौत का समाचार सुनते ही मां खुशबुन्निशा, भाई परवेज, बहन नेहा, सोनी, गुलफ्शा सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। वहीं ट्रैक्टर चालक को भी मय वाहन गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*