पुलिस पर भौकाली बाबा की हनक, कहा- हमको जानते नहीं हो.. करें सीओ को फोन
SP साहब इनका कौन कटेगा चालान
शीशे पर काली फिल्में को लेकर हेड कांस्टेबल से जमकर हुई बहस
सीओ साहब का नाम सुनते ही डर के छोड़ दी गाड़ी
चंदौली जिले के मुगलसराय के चकिया तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस शुक्रवार की शाम वाहनों में लगे शीशे पर काली फिल्में को लेकर चेकिंग कर रही थी, इस दौरान चलान को लेकर एक बाबा ने पुलिस वाले से ही नोंकझोंक करने लगे। इतना ही नहीं पुलिस वाले से कहने लगे कि हमको जानते नहीं हो.. अभी सीओ को करें फोन तो पता चल जाएगा। इतना सुनते ही हेड कांस्टेबल दहशत में आ गया और बाबा की गाड़ी छोड़ पीछे हट गया, इसके बाद बाबा बड़े आराम से चलते बने।
आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है, जबकि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर लगातार सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में मुगलसराय कस्बे के चकिया तिराहे पर यातायात पुलिस वाहनों में लगे शीशे पर काली फिल्में को लेकर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग अभियान के दौरान सामने से आ रही UP61 W 0001 शीशे पर काली फिल्में देख पुलिस ने गाड़ी को रोक दिया, जब गाड़ी रुकी तो उसमें बैठे एक बाबा ने कहा कि सिर्फ 40% शीशे पर काली फिल्में लगी है। इतना सुनते ही हेड कांस्टेबल ने कहा कि आप गलत बोल रहे हैं गाड़ी के शीशे पर काली फिल्में लगभग 60% से 80% है, इसलिए आपका चालान होगा। इतना सुनते ही बाबा भड़के और गाड़ी साइड लगाकर रोड पर खड़े होकर पुलिस वाले से बहस करने लगे।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि इतना ही नहीं बाबा ने कहा कि मेरे गाड़ी का चालान नहीं कर सकते हो। जानते नहीं हो मैं कौन हूं..अभी तुम्हारे सीओ को फोन करुंगा तो पता चल जाएगा। करें अभी सीओ को फोन। इतना सब होने के बाद सिपाही क्या करता.. सीओ का नाम आते ही हेड कांस्टेबल और बाकी लोगों ने गाड़ी को छोड़ दिया और सम्मान जाने दिया।
हालांकि कुछ दिन पहले सीओ अनिरुद्ध सिंह ने भी चेकिंग अभियान चलाया था, साथ ही दर्जनों वाहनों की काली फिल्में भी हटाई थी। इतना ही नहीं नियमों का उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बाबा का नाम मुकेश है, जो तंत्र मंत्र से लोगों का कार्य करते रहे हैं और अधिकारियों के नाम की धौंस देते रहते हैं। वहीं इस संबंध में ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव ने बताया कि इसकी जानकारी नहीं है। अगर बाबा की गाड़ी ग़लत पायी गयी तो गाड़ी का चालान किया जाएगा।
लेकिन अब देखना है कि इस बाबा के गाड़ी का चालान काटता है या सीओ का नाम बदनाम करके कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल पर भौकाल बनाना जारी रखते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*