सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव पुण्यतिथि, नम आंखों से सपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

चंदौली जिले के मुगलसराय में मलोखर स्थित यादव चौराहे पर समाजवादी पार्टी के नेता व एमएलसी आशुतोष सिन्हा के प्रतिनिधि रमेश यादव के नेतृत्व में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि का आयोजन किया गया ।
श्रद्धांजलि सभा मे नेताजी के तैल्यचित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित के साथ माल्यार्पण कर याद किए गए मुलायम सिंह यादव नम हुई सपा नेताओं की आंखें रमेश यादव ने कहा कि मुलायम सिंह उत्तर भारत के बड़े समाजवादी और किसान नेता रहे हैं। एक साधारण किसान परिवार में जन्म लेने वाले मुलायम सिंह ने अपना राजनीतिक जीवन उत्तर प्रदेश में विधायक के रूप में शुरू किया। बहुत कम समय में ही मुलायम सिंह का प्रभाव पूरे उत्तर प्रदेश में नज़र आने लगा।

मुलायम सिंह ने उत्तर प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग समाज का सामाजिक स्तर को ऊपर करने में महत्वपूर्ण कार्य किया। सामाजिक चेतना के कारण उत्तर प्रदेश की राजनीति में अन्य पिछड़ा वर्ग का महत्वपूर्ण स्थान हैं।
इस मौके पर अयूब खान गुड्डू, रमेश यादव,राकेश यादव, रामजी यादव, शोले प्रधान, जुल्फिकार प्रधान, शाहिद शिब्बू, सौरभ गिरी, करन दादा, मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*