नगर पालिका क्षेत्र में सफाई का नया प्लान, डोर टू डोर होगा कूड़ा कलेक्शन
जनप्रतिनिधि बोर्ड की बैठक हुई संपन्न
सभासदों ने 11 प्रस्तावों पर की चर्चा
जानिए अब क्या-क्या होने जा रहा है मुगलसराय में
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर पालिका जनप्रतिनिधि बोर्ड की बैठक मंगलवार को पालिका सभागार में हुई। इस दौरान सभासदों ने 11 प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने, निर्माण कार्यों की धीमी गति सहित विभिन्न मुद्दों को सदन में उठाया और नाराजगी जताई। इस दौरान 11 प्रस्तावों पर चर्चा हुई और उसमें आंशिक संशोधन करते हुए सदन में पास किया गया।
इस दौरान नगर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का प्रस्ताव पास किया। इसके बाद अब नगर में निजी कंपनी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करेगी। इसका शुल्क कूड़ा उठाने वाली कंपनी से तय होने के बाद आमजन को देना पड़ेगा।
आपको बता दें कि नगर पालिका जनप्रतिनिधि बोर्ड की बैठक मंगलवार को दिन में लगभग साढ़े 11 बजे चेयरमैन सोनू किन्नर की अध्यक्षता में शुरू हुई। इस दौरान सभासदों की ओर से पिछले कार्यों की पुष्टि की गई। साधारण बैठक में 11 प्रस्तावों पर चर्चा के साथ डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का प्रस्ताव पास किया गया। सभासद शैलेंद्र गुप्ता ने 15 वें वित्त से हो रहे निर्माण कार्य में देरी होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने ठेकेदार पर मनमाने तरीके से कार्य का आरोप लगाया। इस पर प्रभारी अधिशासी अधिकारी अविनाश कुमार ने भरोसा दिलाया कि कार्यों में तेजी के साथ गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा।
कालीमहाल सभासद ने वार्ड में इंटरलॉकिंग कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। सभासद अमित खरवार ने भी वार्ड में सड़क पर पानी बहने की शिकायत ईओ से की। इस दौरान स्वकर की तर्ज पर कर की नई कर प्रणाली से संबंधित प्रस्ताव को अगली बैठक तक के लिए टाल दिया गया। साथ ही सदस्यों ने पालिका के कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए पिछले दिनों सात बाबूओं के पटल का बदलाव किया गया था। लेकिन इस पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई। सभासदों ने इसे लागू करने की मांग की। जिस पर ईओ ने 15 अगस्त के बाद आदेश को अमल में लाने का आश्वासन दिया।
सभासद राजेश जायसवाल ने दुकानों की किराया वृद्धि में संशोधन के संबंध में एक पत्र ईओ को सौंपा। वहीं सभासदों ने आरोप लगाया कि बोर्ड की बैठक के खत्म होने की घोषणा से पहले ही चले गए। इस पर सभासदों ने नाराजगी जताई और निंदा की।
इस बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका चेयरमैन सोनू किन्नर व संचालन प्रभारी ईओ अविनाश कुमार ने किया । इस दौरान सभासद सुनील विश्वकर्मा, शैलेंद्र गुप्ता, आरती यादव, पारस यादव, वकार जाहिद, अमित खरवार उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*