चेयरमैन सोनू किन्नर और ईओ के खिलाफ लगे नारे, तब कर्मचारियों का पेमेंट देने को हुए तैयार
10 माह से वेतन मांग रहे हैं नगर पालिका के कर्मचारी
पैसा न मिलने से नाराज कर्मियों ने ईओ कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
चेयरमैन सोनू किन्नर के खिलाफ भी नारेबाजी
अप्रैल के पहले हफ्ते तक भुगतान करने का वादा
चंदौली जिले में पीडीडीयू नगर क्षेत्र के नगर पालिका में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारियों को पिछले दस माह से वेतन नहीं मिल रहा है। इसके लिए मंगलवार को उनका गुस्सा फूटा तो कर्मचारियों ने चेयरमैन सोनू किन्नर और ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि होली से पहले वेतन मिलने की उम्मीद धूमिल होता देखकर मंगलवार को कर्मचारी नगर पालिका ईओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान कर्मचारियों ने ईओ और चेयरमैन के खिलाफ नारे लगाए। वेतन नहीं मिलने पर शहर की पानी की आपूर्ति बंद करने की चेतावनी दी।
आउटसोर्स कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि पिछले दस माह से उनका वेतन और पीएफ का भुगतान नहीं हो सका है। वेतन के अभाव में घर के काम नहीं हो पा रहे हैं। होली पर्व नजदीक है।
वेतन के अभाव में बच्चों की जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहे हैं। दुकानदारों ने उधार राशन देने से इन्कार कर दिया है। आरोप लगाया कि हर बार अधिकारियों की ओर से उन्हें शीघ्र भुगतान का आश्वासन दिया जाता है। जब मांगने जाइये तो रुपये की कमी का रोना रोते हैं। कर्मचारियों ने ईओ कार्यालय के बाहर धरना देते हुए नारेबाजी की। कर्मचारियों ने चेयरमैन और ईओ के विरोध में नारे लगाए। हालांकि इस दौरान भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि इनसे मिलने नहीं आए। कहा कि कई पुराने कर्मचारियों को बिना वेतन दिये ही निकाल दिया गया और नये कर्मचारियों को रखा जा रहा है। कर्मचारियों ने वेतन और पीएफ का भुगतान किए जाने के साथ हटाए गए कर्मचारियों को रखे जाने की मांग की।
इस संबंध में ईओ रोहित सिंह ने बताया कि जुलाई महीने के बकाये का भुगतान पुराने व दिसंबर महीने के वेतन का भुगतान नये ठेकेदार के माध्यम से होली से पहले कराया जाएगा। इसके अलावा मार्च के अंत और अप्रैल के प्रथम सप्ताह में एक-एक माह का भुगतान किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*