26वीं जनपद स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में नगर पालिका इंटर कॉलेज का जलवा, जीते 25 मेडल
नगर पालिका इंटर कॉलेज में हुआ 26वीं जनपद स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता
मंडलस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया 41 खिलाड़ियों का चयन
मेजबानी करके लहराया अपना परचम
चंदौली जिले में 26वीं जनपदस्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को नगर पालिका इंटर कॉलेज में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. महेंद्र कुमार पांडेय ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में कुल 41 खिलाड़ियों का चयन मंडलस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. महेंद्र कुमार ने कहा कि रायफल शूटिंग एकाग्रता का खेल है। इसमें खिलाड़ी अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयत्नशील रहता है। इस प्रतियोगिता में 25 मेडल जीतकर नगर पालिका इंटर कॉलेज प्रथम, चार मेडल के साथ आदर्श इंटर कॉलेज चतुरीपुर दूसरे और तीन मेडल जीतकर अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, शहीदगांव तीसरे स्थान पर रहा।
इस दौरान प्रतियोगिता में उप प्रधानाचार्य राजीव सिंह, संजय श्रीवास्तव, अमरेंद्र कुमार, हरीश श्रीवास्तव, जनपदीय खेलकूद सचिव महेंद्र कुमार, फिरोज खान आदि मौजूद रहे। संचालन शारीरिक शिक्षा एवं खेल प्रवक्ता अरुण कुमार ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*