जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नयाब तहसीलदार ने शुरू की बकाएदारों से वसूली, 20 बकायदारों से वसूले 17 लाख

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के प्रशासन ने 20 बकायेदारों से 17 लाख 7 हजार 804  रुपए की वसूली की है। 
 

तहसील प्रशासन का वसूली अभियान तेज

इन 20 बकायदारों ने दिए 20 लाख

नायब तहसीलदार ने चलाया अभियान 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के प्रशासन ने 20 बकायेदारों से 17 लाख 7 हजार 804  रुपए की वसूली की है।  नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम की ओर से की गई कार्रवाई से बड़े बकाएदारों में हड़कंप मचा रहा।

 


आपको बता दें कि नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी के नेतृत्व में टीम सबसे पहले बेचूपुर गांव में पहुंची,  जहां बिजली कर की बकाएदार पाना देवी से 2 लाख 48 हजार 241 रुपए की वसूली की। इसके बाद न्यू महाल के कृष्णा निगम से 1 लाख 7 हजार 816 रुपए वसूले। फिर  कुढ़कला की निर्मला देवी से 73 हजार 623 रुपए, अमोधपुर के अलगू से 52 हजार 65 रुपए, आनन्द नगर की शिला देवी से 70 हजार 570 व प्रीति देवी से 78 हजार 620 रुपए की वसूली की। 

 

इसके बाद मुस्लिम महाल के हनीफ से 59 हजार 484, अलीनगर के राजकुमार से 76 हजार 322, कठौड़ी की शांति देवी से 48 हजार 818, ओड़वार के रामव्रत से एक लाख 18 हजार 320, खजूरगांव, की उर्मिला देवी से 93 हजार 383, परोरवा के फेकन यादव से 58 हजार 471, डहिया के श्याम नारायण से एक लाख पांच हजार 653, संपती के छक्कू से 67 हजार 297, तारापुर की घुरपत्चि से 63 हजार 636, कटेसर के अरुण कुमार पांडेय से 91 हजार 866 व मनोज विश्वकर्मा से एक लाख 19 हजार 70 रुपए की वसूली की। 


इसके अलावा व्यापार कर के बकाएदार चंधासी के अनिल कोल सप्लायर के मालिक अनिल कुमार अग्रवाल से एक लाख की वसूली की गई। वहीं परिवहन विभाग की बकाएदार कैलाशपुरी की शांति सिंह से 11 हजार 80 रुपए की वसूली हुई।


राजस्व विभाग के टीम की इस कार्रवाई से बकाएदारों में हड़कंप मचा रहा। नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी ने बताया कि बकाएदारों के खिलाफ वसूली अभियान आगे भी जारी रहेगा।


इस दौरान राजस्व टीम में मदन मुरारी लाल, प्रमोद कुमार सिंह, अजय श्रीवास्तव, दिनेश पाठक, अनिल श्रीवास्तव, धर्मराज, चनरधन, सुरेश मिश्रा, लक्ष्मी तिवारी, रामेश्वर, ओमप्रकाश आदि शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*