HDFC बैंक की सहयोग से राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन, मुख्य अतिथि रहे नायब तहसीलदार
चन्दौली जिले के समग्र ग्रामीण विकास परियोजना अंर्तगत हस्तक्षेपित गांव गंगेहरा में सहभागी शिक्षण केंद्र एवं एचडीएफसी बैंक के वित्तीय सहयोग से राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया गया। राष्ट्रीय किसान दिवस के उद्देश्य व सोच पर प्रकाश डाला गया।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर शनिवार को समग्र ग्रामीण विकास परियोजना अंर्तगत हस्तक्षेपित गांव गंगेहरा में सहभागी शिक्षण केंद्र एवं एच0 डी0एफ0सी0 बैंक के वित्तीय सहयोग से राष्ट्रीय किसान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एचडीएफसी बैंक के कलस्टर हेड बालमुकुंद राय एवं रजनीश त्रिपाठी शाखा प्रबंधक पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर, ग्राम प्रधान सौरभ बिन्द, कृषि विकास अधिकारी चंदन रहे।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया गया।इस दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय किसान दिवस के उद्देश्य व सोच पर प्रकाश डाला गया।
इस दौरान नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी ने कहा कि भारत सरकार ने साल 2001में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की। किसान हमारे अन्न दाता है उनके सम्मान के बिना देश का विकास संभव नहीं है। हमारा संकल्प है कि गाँव के गरीब किसान को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए सहभागी शिक्षण केंद्र बराबर किसानों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। इसी के साथ किसानों को
संकल्प दिलाया गया और सभी किसानो को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।इसके बाद संस्था द्वारा किये गए कार्यों का मुख्य अतिथि एवं बैंक के प्रतिनिधियों द्वारा अवलोकन किया गया। साथ ही गांव में जागरूकता हेतु रैली निकाली गयी। किसान दिवस कार्यक्रम का संचालन परियोजना समन्वयक रमाकांत द्विवेदी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संस्था के कार्यकर्ता सुधांशु मिश्रा, शबीना खातून, बजरंगी मौर्य, श्याम,बैंक प्रतिनिधि, लेखपाल एवं गाँव के 200 किसानों ने भागीदारी की।तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*