जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक दिन की कोतवाल बनी एंजेल अग्निहोत्री, कुर्सी पर बैठ कर सुनी लोगों की समस्या

नगर के नई बस्ती की रहने वाली कक्षा चार की छात्रा एंजेल अग्निहोत्री को एक दिन के लिए मुगलसराय कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया।
 

शिवानी कुमारी बनी एक दिन की प्रिंसिपल

राष्ट्रीय बालिका दिवस के दिन मिला मौका

 शुक्रवार को दिया गया बच्चियों को प्रोत्साहन

 

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बच्चियों को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर के नई बस्ती की रहने वाली कक्षा चार की छात्रा एंजेल अग्निहोत्री को एक दिन के लिए मुगलसराय कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया।


आपको बता दें कि एंजेल ने मुगलसराय कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी पर बैठ कर लोगों की समस्या को सुना। इस दौरान एक पति-पत्नी का विवाद भी सामने आया। पत्नी ने पति पर मारपीट किये जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। एक दिन की प्रभारी निरीक्षक बनी एंजेल ने पत्नी की तहरीर पर पति के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किये जाने का आदेश दिया। इस मौके पर एंजेल की मदद के लिए वहां एसआई नसीमुद्दीन मौजूद रहे। 


दूसरी तरफ गर्ल्स चाइल्ड डे के अभियान के तहत नगर पालिका इंटर कॉलेज में एक दिन के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य के पद का प्रभार कक्षा 10 की छात्रा शिवानी कुमारी को दिया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*