राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत नियामताबाद के परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

चंदौली जिले में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत विकास खंड नियामताबाद के बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए खंड शिक्षा अधिकारी नियामताबाद मनोज कुमार यादव एवं एसआरजी अनीता कुमारी ने संयुक्त रूप से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस सम्बन्ध में खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत विकास खंड के विभिन्न विद्यालयों के 100 बच्चों को वाराणसी भ्रमण के लिए ले जाया जा रहा है। ऐसे बच्चे जो विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में चयनित हुए थे। उनको वाराणसी भ्रमण के लिए ले जाया जा रहा है। इस दौरान बच्चों को बनारस के IIT BHU व पराग डेयरी रामनगर का भ्रमण कराया जायेगा।

अधिकारी ने बताया कि शासन कि मंशा के अनुसार बच्चों को अनुभव आधारित शिक्षा प्रदान करने हेतु शैक्षिक भ्रमण कराया जा रहा है जिससे बच्चों के अंदर जिज्ञासा का भाव उत्पन्न होता है। साथ ही साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक ज्ञान का भी विकास होता है।
इस अवसर पर महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष डॉ सुनीता तिवारी, पुष्पा राय इंदु,अल्पिका, विनोद सिंह, शेषधर, कामरान, अजय सिंह, इरफान, इमरान, सुरेंद्र, श्रीकांत, विकास सिंह, रविंद्र सहित बच्चों ने इस शैक्षणिक भ्रमण का आनंद लिया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*