राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान शुरू

हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना
टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग कर इलाज शुरू
2025 तक टीबी को जड़ से समाप्त करने के लिए आह्वान
चंदौली जिले में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 100 दिवसीय सघन टीवी अभियान के तहत नियमताबाद ब्लॉक परिसर में जिला क्षय अधिकारी राजेश कुमार व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रविकांत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया।
इस संबंध में जिला क्षय अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद चंदौली के सभी ब्लॉकों में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एम्बुलेंस प्रत्येक गांव में रवाना होकर टीवी रोगियों की स्क्रीनिंग कर इलाज शुरू किया जाएगा। इस अभियान को गति देने का निर्देश भी दिया आगे उन्होंने बताया कि 2025 तक प्रधानमंत्री ने टीबी को जड़ से समाप्त करने के लिए आह्वान किया है, ऐसे में विशेष अभियान के तहत नए टीवी रोगियों को खोजने टीबी मरीजों की मृत्यु दर को कम करना और स्वस्थ व्यक्तियों में टीबी संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ट्रेसिंग,टेस्टिंग ट्रीटमेंट पर जोर रहेगा।

डॉ रविकांत सिंह ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी की जांच की जा रही है। एम्बुलेंस सेवा प्रारंभ कर टीवी रोगियों की पहचान कर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एक्स-रे और बलगम की जांच कराई जाएगी हमारा यह प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति बीमारी से ग्रसित ना हो टीवी उन्मूलन का जो लक्ष्य सरकार ने 2025 तक रखा है। इस लक्ष्य तक अवश्य ही हमारा देश टीबी मुक्त हो सकेगा। प्रत्येक ग्राम में ग्राम प्रधानों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरुक कर इसके लक्षण समझ कर सर्वे किया जाएगा और जो व्यक्ति टीबी संक्रमित पाए जाएंगे उनका सही समय पर संक्षिप्त इलाज भी सुनिश्चित कराया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ आशुतोष, डॉ अनिल कुमार, अशोक यादव ,आनंद,आशीष राय ,अश्वनी पांडेय,संजय यादव,संजय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*