जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पिता-पुत्र को घायल देख पड़ोसी भी गिरकर हो गया बेहोश, गंभीर चोट लगने की वजह से ट्रामा सेंटर के लिए रेफर, कटरा मलिक व पड़ोसी हालत गंभीर

पचपफेड़वा मार्केट में चंद्रभूषण केशरी का मकान है. जिसमें दुकान का कटरा 6 व ऊपर रिहायशी है। रात्रि 1:30  बजे के आस पास दर्जन भर की संख्या में लुटेरे घर में घुसे थे।
 

चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र पंचफेडवा स्थित एक मकान में लूट की नियत से लगभग 1:30 बजे रात में एक दर्जन की संख्या में डकैत असलहा के साथ घुस गए, जब मकान मालिक खट कूट की आवाज सुने तो  जग गये। वहीं कटरा मालिक ने सभी का विरोध किया तो लुटेरों ने मालिक सहित पुत्र पर हमला कर दिया। सूचना पर पहुंचे एक पड़ोसी ने जब घटना का मंजर देखा तो मौके पर बेहोश होकर गिर गए। जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई, वहीं सीरियस हालत होने की वजह से प्रभु नारायण को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

 trauma center admitted

आपको बता दें कि पचपफेड़वा मार्केट में चंद्रभूषण केशरी का मकान है. जिसमें दुकान का कटरा 6 व ऊपर रिहायशी है। रात्रि 1:30  बजे के आस पास दर्जन भर की संख्या में लुटेरे घर में घुसे थे। ताला आदि के तोड़ने के खटपट की आवाज से चंद्रभूषण (65 वर्ष) की नींद खुल गयी, जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे प्रिंस को आवाज देते हुए इसका विरोध किया. इसपर हमलावरों ने चन्द्रभूषण केशरी पुत्र स्व. विदेशी केशरी (65) व प्रिंस केशरी (32) को मारपीट कर घायल कर दिए। किसी तरह प्रिंस केसरी डकैतों की चंगुल से जान बचाकर अपने रूम में जाकर दरवाजा बंद कर लिया, उसके बाद फोन से पड़ोसियों व पुलिस को सूचना दिया। तभी कुछ लुटेरे प्रिंस की बात सुनकर भाग निकले, उसके बाद आस पास के पड़ोसी मौके पर पहुंचे। जब यह घटना एक पड़ोसी प्रभु नारायण जायसवाल ने पिता व पुत्र को गंभीर रूप से घायल अवस्था में देखा तो रास्ते में वह बेहोश होकर गिर गए। वहीं पड़ोसियों ने तीनों लोगों को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया।लेकिन गंभीर चोट लगने की वजह से  पड़ोसी  प्रभु नारायण जायसवाल को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वही मामले की जानकारी होने के बाद बुधवार को पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार भी पहुंचकर घटना स्थल को देखा. इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटना स्थल का जांच कराते हुए घटना के अनावरण को टीम का गठन कर दिए है।

 trauma center admitted

स्थानीय लोगों ने बताया है पंकज सेठ जो काली महाल के रहने वाले हैं। जिनकी आभूषण की दुकान चंद्रभूषण के मकान में निचे कटरे में है। पहले चोरों ने शटर तोड़ना चाहा लेकिन मकान मालिक द्वारा जब विरोध किया गया तो आधा दर्जन लुटेरे बंदूक के बट से पिता व पुत्र को घायल कर दिए। सूचना के बाद पहुंचे पड़ोसी प्रभु नारायण जायसवाल ने जब घटना को देखा तो बेहोश होकर गिर गए।  पड़ोसी प्रभु नारायण जायसवाल को ब्रेन हेमरेज की बीमारी होने के वजह से कोमा में चले गए।  गंभीर चोट लगने की वजह से प्रभु नारायण जायसवाल व मकान मालिक चंद्रभूषण को प्राइवेट हॉस्पिटल से निकलकर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया व प्रिंस केसरी ट्रीटमेंट के बाद घर आ गए हैं।कहा कि चोर की शक्ल सीसीटीवी कैमरे में डकैत की तरह लग रहे है।

 trauma center admitted

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*