रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के फेज-2 में नए उपकेन्द्र को मंजूरी, जल्द शुरू होगा काम
ऊर्जा मंत्री आरके शर्मा ने दी मंजूरी
रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जतााया आभार
उपकेंद्र में पांच-पांच एमवीए के लगेंगे दो ट्रांसफार्मर
चंदौली जिले की रामनगर औद्योगिक क्षेत्र की इकाई परिसर में नए विद्युत केंद्र बनाने की मंजूरी राज्य के ऊर्जा मंत्री आरके शर्मा ने दे दी है। इस दौरान रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी ने ऊर्जा मंत्री आरके शर्मा से मुलाकात करके उनका धन्यवाद ज्ञापन किया है।
आपको बता दें कि रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के फेज-2 में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी। यहां पर उद्यमी पिछले 3 सालों से नया विद्युत केंद्र बनाने की मांग कर रहे थे। यहां पर पुराने उपकेंद्र पर क्षमता से अधिक भार होने के कारण नया कनेक्शन जारी नहीं हो रहा था और ना ही औद्योगिक इकाइयों का लोड बढ़ाया जा रहा था। ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए तीन करोड़ की लागत से नया विद्युत केंद्र बनाने के लिए मंजूरी मिल गई है।
बताया जा रहा है इसके पूर्व की जिलाधिकारी ईशा दुहन ने उपकेंद्र के लिए जमीन उपलब्ध करा दी थी और बिजली विभाग ने इसका इस्टीमेट भी भेजा था, लेकिन शासन में लंबित इस फाइल को ऊर्जा मंत्री आरके शर्मा व पवन कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक में स्वीकृति प्रदान करते हुए नए उपकेंद्र निर्माण के लिए हरी झंडी दे दी है।
रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस मिश्रा ने बताया है कि उन्होंने इसके लिए ऊर्जा मंत्री से मुलाकात की थी और अब औद्योगिक क्षेत्र के फेज-2 में उपकेंद्र में पांच-पांच एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, जिससे यहां के बिजली व्यवस्था और बेहतर हो पाएंगी।
वहीं इस मामले में अधीक्षण अभियंता ओम प्रकाश का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक क्षेत्र में नया उपकेन्द्र बनाने के लिए मंजूरी दे दी गयी है। शीघ्र ही नया उपकेन्द्र बनाने का काम शुरू किया जाएगा, ताकि यहां की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






