जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कड़ाके की ठंड में समाचार पत्र वितरकों को मिले कंबल, लोकतंत्र सेनानी हरबंश सिंह ने की मेहनत की सराहना

मुगलसराय के नगर पालिका इंटर कॉलेज में 'प्रकाश नॉर्थ भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ' द्वारा कंबल वितरण समारोह आयोजित किया गया। भीषण ठंड और कोहरे के बीच जनता तक समाचार पहुँचाने वाले वितरकों को सम्मानित करते हुए उनकी सामाजिक सुरक्षा की मांग उठाई गई।

 
 

समाचार पत्र वितरकों का सम्मान समारोह

भीषण ठंड में कंबल वितरण अभियान

मजदूरों की तरह मिले सरकारी सुविधाएं

लोकतंत्र सेनानी हरबंश सिंह की उपस्थिति

अखबार वितरकों की समस्याओं पर चर्चा

 चंदौली जिले के मुगलसराय नगर पालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में 'प्रकाश नॉर्थ भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ' द्वारा एक विशेष कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लोकतंत्र सेनानी हरबंश सिंह, स्वर्गीय सोना लाल जायसवाल की स्मृति और महादेव क्लब के अध्यक्ष अनिल जायसवाल के विशेष सहयोग से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन समाचार पत्र वितरकों को राहत पहुँचाना था, जो हाड़ कँपाने वाली ठंड और घने कोहरे के बीच सुबह-सुबह हर घर तक सूचना पहुँचाने का कठिन कार्य करते हैं।

 Newspaper vendors welfare program Chandauli  Blanket distribution for newspaper hawkers  Prakash North Bhartiya Samachar Patra Sangh  Social security for newspaper sellers  Anil Jaiswal Mahadev Club news

कठिन परिश्रम को अतिथियों ने किया नमन 
समारोह के मुख्य अतिथि लोकतंत्र सेनानी हरबंश सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब पूरी दुनिया गहरी नींद में होती है और घना कोहरा छाया रहता है, तब समाचार पत्र वितरक अपने कर्तव्य पथ पर निकल पड़ते हैं। उनकी मेहनत की बदौलत ही देश-दुनिया की खबरें लोगों के ड्राइंग रूम तक पहुँचती हैं। विशिष्ट अतिथि एवं महादेव क्लब के अध्यक्ष अनिल जायसवाल ने कहा कि अखबार वितरक समाज की वह महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जो नागरिकों को क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाओं से अवगत कराते हैं। उन्होंने वितरकों के इस सेवा भाव को महान कार्य की संज्ञा दी।

सरकारी सुविधाओं और सामाजिक सुरक्षा की उठी मांग
 समारोह के दौरान भारतीय चौरसिया महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पारस चौरसिया ने समाचार पत्र विक्रेताओं की दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आज भी समाज का यह वर्ग तमाम सरकारी सुविधाओं से वंचित है। उन्होंने घोषणा की कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग करेंगे कि जिस तरह निर्माण मजदूरों को सरकारी योजनाओं और बीमा का लाभ मिलता है, वही समस्त लाभ समाचार पत्र वितरकों को भी दिए जाएं। संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए वितरकों के सामने आने वाली दैनिक चुनौतियों और आर्थिक समस्याओं को प्रमुखता से रखा।

कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
 समारोह की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल ने की, जबकि संचालन प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कुशलतापूर्वक निभाया। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर कयामुद्दीन अंसारी, रमेश पटेल, कमलेश विश्वकर्मा, सुनील नेता, मिथिलेश, विशेश्वर प्रसाद, मोहम्मद खुशी, मनोज राम और कुलवंत विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में समाचार पत्र वितरक और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में वितरकों के कल्याण के लिए एकजुट होकर प्रयास करने का संकल्प लिया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*