शहबाज़ आलम खान की मेहनत लाई रंग, प्राथमिक विद्यालय लौंदा को मिली उपलब्धि
प्राथमिक विद्यालय लौंदा को मिला दूसरा स्थान
निपुण बना लौंदा का प्राथमिक विद्यालय
सीडीओ के नेतृत्व में प्रशस्ति पत्र पाकर हुए ख़ुश हुए टीचर
चन्दौली जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र पर निपुण हुए विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों तथा सहायक अध्यापक को सीडीओ सुरेंद्रनाथ श्रीवास्तव के नेतृत्व में सम्मानित किया गया, जिसमें डायट प्राचार्य लालजी यादव द्वारा नियमताबाद ब्लॉक क्षेत्र से निपुण विद्यालय लौंदा द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर शहबाज़ आलम खान को मोमेन्टो तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया|
आपको बता दें कि सरकार बेसिक शिक्षा विभाग,उत्तर प्रदेश द्वारा डायट के डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं द्वारा विद्यालय के कक्षा 1, कक्षा 2, कक्षा 3 के बच्चों का आनलाइन एप के माध्यम से निपुण बच्चों की जांच करायी गयी थी। जिसमें प्राथमिक विद्यालय लौंदा द्वितीय के सभी बच्चे निपुण घोषित हुए थे। इसीलिए बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश में निपुण हुए विद्यालयों को सम्मानित करने का निर्णय लिया। इसी क्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र चन्दौली में निपुण विद्यालय के प्रधानाध्यापकों तथा एक एक सहायक अध्यापक को सम्मानित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान प्रधानाध्यापक शहबाज़ आलम खान ने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम में सीडीओ के साथ साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डायट प्राचार्य, डीसी प्रशिक्षण और समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी गण व निपुण विद्यालयों के हेडमास्टर, एक एक सहायक अध्यापक उपस्थित रहे| इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय लौंदा द्वितीय के प्रधानाध्यापक शहबाज़ आलम खान व शिक्षामित्र सुरेश कुमार सुमन को डायट प्राचार्य लालजी यादव द्वारा समस्त अधिकारियों की उपस्थिति में निपुण विद्यालय लौंदा द्वितीय का मोमेन्टो तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया|
इस संबंध में प्रधानाध्यापक शहबाज़ आलम खान ने बताया कि विद्यालय को निपुण बनाने में हमारे शिक्षकों अरुण कुमार, राजकिशोरी, काजल पाठक, रेखा सिंह तथा हेमराज का अहम योगदान रहा जिससे इस विद्यालय ने यह उपलब्धि प्राप्त की है|
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*