योजना बना कर समय पर किश्त भेजना भूल जाते हैं योगी सरकार के अफसर, भगवान जाने कब पूरी होगी गौशाला

मियाद पूरी होने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया कान्हा गौशाला का निर्माण कार्य
दूसरी किस्त नहीं आने की वजह से 3 महीने से बंद है निर्माण कार्य
चंदौली जिले का पीडीडीयू नगर में छुट्टा पशुओं के लिए परेशानी का सबब बना हुआ हैं। इस समस्या के निदान के लिए एक साल पहले कान्हा गोशाला का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था लेकिन मियाद बीतने के बाद भी कार्य पूरा नहीं हो पाया। बजट के अभाव में तीन महीने से काम अधर में अटका हुआ है।

आपको बता दें कि नगर पालिका क्षेत्र में स्थित अस्थायी पशु आश्रय केंद्र की क्षमता कम है। जिसे देखते हुए छुट्टा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ने पर 1.65 करोड़ से कान्हा गोशाला के निर्माण का फैसला किया गया था। जुलाई 2023 में इसका निर्माण कार्य शुरू कराया गया था और मार्च 2024 तक काम पूरा करना था। लेकिन घटिया सामग्री इस्तेमाल करने के आरोप में काम की गति धीमी हो गई। वहीं, कुछ समय बाद बजट के अभाव में निर्माण कार्य ठप हो गया। पिछले तीन महीने से काम रुका हुआ है।
बताया जा रहा है कि नगर के मुगलचक वार्ड में स्थित अस्थायी पशु आश्रय केंद्र की क्षमता काफी कम है। इस समय यहां 65 से ज्यादा पशु रखे गए हैं। कान्हा गोशाला का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण छुट्टा पशुओं के झुंड सड़कों पर घूम रहे हैं। इससे जाम की समस्या के साथ हादसे का खतरा बढ़ता जा रहा है। वहीं, छुट्टा पशुओं को पकड़ने में नगर पालिका प्रशासन लापरवाही बरत रहा है।

इस संबंध में पीडीडीयू नगर पालिका अध्यक्ष सोनू किन्नर का कहना है कि समय-समय पर पशुओं को पकड़कर आश्रय केंद्र भेजा जाता है। वहीं, कान्हा गोशाला के निर्माण के लिए शासन को पत्र भेजकर दूसरी किस्त की मांग की गई है। बजट आने पर काम पूरा कराया
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*