जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नो एंट्री में घुसी ट्रक ने ली जान, परिवार का श्रेयांश त्रिपाठी था एकलौता पुत्र

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बाद में पुलिस ट्रक कब्जे में लेकर जलीलपुर पुलिस चौकी ले आए और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई ।
 

चंदौली पुलिस नहीं करवा पाती है नो-एंट्री का पालन

यातायात पुलिस भी है इस मामले में फेल

SP साहब देख लीजिए नो एंट्री में घुसी ट्रक का कारनामा

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डांडी गांव के समीप गुरुवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई । घटना के बाद आसपास के लोगों ने ट्रक तो पकड़ लिया लेकिन चालक मौके से फरार हो गया । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई ।

 truck scooty accident

आपको बता दें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढिया गांव का रहने वाला 22 वर्षीय श्रेयांश त्रिपाठी किसी कार्य से गुरुवार की शाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर गया था। कार्य समाप्त करने के बाद वह घर वापस लौट रहा था । जैसे वह डांडी गांव के समीप पहुंचा कि तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया । जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई । इसके बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा तभी मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया । इस दौरान चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बाद में पुलिस ट्रक कब्जे में लेकर जलीलपुर पुलिस चौकी ले आए और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई । वही युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है । परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

 truck scooty accident

 यातायात पुलिस तैनात, फिर भी घुस रहे भारी वाहन

हालांकि नगर में भारी वाहनों का सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक प्रवेश प्रतिबंधित है। इसको रोकने के लिए हर चौराहे पर भारी यातायात पुलिस व होमगार्ड की तैनाती रहती है। इसके बावजूद भारी वाहनों को शहर के अंदर जाने की अनुमति दे दी जाती है। इस वजह से हादसे होते हैं। दिन में जब सड़कों पर भीड़ होती है उस समय भारी वाहनों के आ जाने से जाम की भी स्थिति पैदा हो जाती है। दुकानदारों का कहना है कि ऐसी समस्या पर पुलिस अधीक्षक को ध्यान देना चाहिए जिससे आगे से दुर्घटना होने से बच सके।

इस संबंध में पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। जबकि ट्रक को कब्जे में लेकर जलीलपुर पुलिस चौकी ले आए और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*