जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कार से बकरी चुराने का मामला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे चोर, पुलिस नहीं लिखती FIR

लोगों ने कहा कि पूर्व में भी ऐसे ही बकरों की चोरी हो चुकी है, लेकिन किसी घटना का खुलासा नहीं लगा। बताया जा रहा है कि 11 अक्टूबर को मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत कुढकला गांव में अज्ञात चोरों ने 40 बकरियां लेकर फरार हो गए थे।
 

 भुक्तभोगी बोला- न एफआईआर दर्ज हुयी न बकरी मिलने की उम्मीद

एएसपी के दौरे के बाद भी नहीं कुछ पाए कोतवाल व दरोगा

गजब है मुगलसराय थाने की कहानी

चंदौली जिले मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत हरिशंकरपुर गांव में अज्ञात चोरों ने पशुपालक को घर में ताला लगाकर 17 बकरियां चोरी करके ले गए थे। वहीं पीड़ित ने 20 नवंबर को कोतवाली में लिखित तहरीर देखकर न्याय की गुहार लगाया था। जबकि एडिशनल एसपी विनय सिंह ने 23 नवंबर को मौके पर जाकर जांच की। लेकिन पीड़ित व्यक्ति को एफआईआर की कॉपी तक नहीं मिली।


आपको बता दें कि मुगलसराय पुलिस की निष्क्रियता यह है कि क्षेत्र के विभिन्न गांव में हुई बकरी चोरियों का खुलासा करना तो दूर किसी घटना का सुराग तक नहीं लगा सक रही है। इससे चोरों का मन बढ़ा हुआ है।वहीं एक के बाद एक हो रही चोरियों से लोगों में भय बना हुआ है। एक ही दिन दो जगह हुई थी बकरी चोरी 20 नवंबर को हरिशंकरपुर गांव के पशुपालक ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि घर के हाता के अंदर 24 -25 बकरा व बकरी पाल रखा था। रोज की भांति उन्हें चार पानी देकर बाउंड्री में बंद कर गेट बंद कर दिया तथा खाना पीना खाकर सो गयीं। वहीं सोमवार की रात करीब 1:00 बजे बाउंड्री के गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा 17 बकरियां व बकरा को चुरा ले गए। जब पशुपालक सुबह देखा तो अवाक रह गया। वहीं अगल-बगल सीसीटीवी फुटेज देखा तो स्विफ्ट डिजायर सफेद रंग की गाड़ी से आए हुए थे, जिसका नंबर दिखाई नहीं दे रहा था। तब से कार्रवाई की राह देखी जा रही है।

इसे भी पढ़ें - चोर चोरी में मस्त तो मुगलसराय पुलिस गश्ती से पस्त, कार से बकरी चुराने आते हैं चोर

वहीं 21 नवंबर की शाम में मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर चौकी स्थित जलीलपुर चौकी अंतर्गत रतनपुर गांव के सिवान में रानी पाल पत्नी दुलारे पाल ने दोपहर ट्यूबवेल के पास बकरा चरा रही थी। तभी कुछ लोग पहुंचे और महिला को पीछे से बेहोशी की दवा का स्प्रे कर एक बकरा लेकर फरार हो गए। महिला को जब होश आया तो बकरा गायब देख भौंचक रह गई। उसके बाद घर जाकर घटना की आपबीती बताई। घर वालों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर पीड़िता को जलीलपुर पुलिस चौकी बुलाया।जलीलपुर चौकी पहुंचने पर पुलिसकर्मीयों ने शिकायत पत्र लेकर पीड़ित को जल्द चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया था।

लोगों ने कहा कि पूर्व में भी ऐसे ही बकरों की चोरी हो चुकी है, लेकिन किसी घटना का खुलासा नहीं लगा। बताया जा रहा है कि 11 अक्टूबर को मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत कुढकला गांव में अज्ञात चोरों ने 40 बकरियां लेकर फरार हो गए थे। भुक्तभोगी जब सुबह उठा तो घर के बाहर अपनी बकरियों नदारद देख सन रहा गए। उन्होंने तत्काल मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत रेलवे चौकी पहुंचकर चोरी के मामलों को अवगत कराया। लेकिन पुलिस के हाथ एक भी चोर नहीं मिले।

 पुलिस खुलासा करना तो दूर नहीं दर्ज की एफआईआर

इस संबंध में पशुपालक सलेहा बेगम ने बताया कि अज्ञात चोरों ने 15 दिन पहले लग्जरी कार से 17 बकरा चोरी की थी। जबकि गाड़ी लादकर बकरी ले जाते समय चोरी की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बावजूद भी मुगलसराय पुलिस खुलासा करना तो दूर एफआईआर तक दर्ज नहीं किया।
 
 जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे थे एडिशनल एसपी

बकरी चोरी की जांच करने के लिए 23 नवंबर की शाम एडिशनल एसपी विनय सिंह  हरिशंकर पुर गांव में गए थे, उन्होंने कहा था कि घटना के सभी तत्वों की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही खुलासा किया जाएगा। हालांकि अब देखना है कि पुलिस खुलासा कर पाती है या इसे भी लीपापोती करके कचरे के डब्बे में डाल देती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*