महाकुंभ में नहीं बदलेगा ट्रेनों का प्लेटफॉर्म, एक-दो और 3-4 नंबर प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें
प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालु यात्रियों के लिए खुशखबरी
DDU जंक्शन पर 1 से 4 प्लेटफॉर्म पर मिलेगी ट्रेन
जानिए क्या हैं सुरक्षा के और इंतजाम
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालु यात्रियों को ट्रेनें तय प्लेटफॉर्म पर ही मिलेंगी। महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के लिए प्लेटफार्म निर्धारित कर दिए गए हैं। प्रयागराज से आने वाली ट्रेनें एक और दो नंबर पर जबकि प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें तीन और चार नंबर प्लेटफार्म पर मिलेंगी। इस अवधि में स्पेशल ट्रेनों के प्लेटफॉर्म नहीं बदले जाएंगे। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी।
आपको बता दें कि महाकुंभ की तैयारियों में रेल प्रशासन भी जुटा हुआ है। प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। वहीं, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पीडीडीयू जंक्शन से ट्रेनों के परिचालन, सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। पीडीडीयू जंक्शन पर डाउन की ट्रेनें एक से चार तक और अप की ट्रेनें चार से आठ नंबर प्लेटफार्म पर आती हैं। इसके बावजूद अचानक ट्रेनों का प्लेटफॉर्म बदल जाता है, जिससे यात्री परेशान होते हैं।
रेल प्रशासन ने महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के लिए प्लेटफॉर्म निर्धारित कर दिया है। प्रयागराज से आने वाली ट्रेनें एक और दो नंबर पर आएंगी। वहीं, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें तीन और चार नंबर से खुलेंगी। यह भी तय किया गया है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक ट्रेनों के प्लेटफॉर्म नहीं बदले जाएंगे।
इस सम्बंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रंजन ने बताया कि महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के लिए प्लेटफॉर्म तय कर दिए गए हैं। बाकी तैयारियां भी पूरी की जा रही हैं।
जीआरपी ने जांची ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था
महाकुंभ के दौरान ट्रैक की सुरक्षा के भी इंतजाम दुरुस्त किए जा रहे हैं। रविवार को जीआरपी ने पीडीडीयू जंक्शन के यार्ड में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रेलकर्मियों, ट्रैकमैन को किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर तत्काल सूचना देने को कहा गया। पिछले दिनों ट्रैक पर स्लीपर रख कर ट्रेन पलटाने की कोशिशें की गई थीं। महाकुंभ में ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी। वहीं पीडीडीयू जंक्शन का यार्ड खुला हुआ है। इसलिए ट्रैक की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जा रहा है। रविवार को जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में ट्रैक की सुरक्षा जांची गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*