जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंधासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह, विधायक ने याद दिलायी जिम्मेदारी

चंदौली जिले के दुलहीपुर स्थित एक लॉन में गुरुवार की शाम चंधासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन के नवागत पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।
 

चंधासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी

नवागत पदाधिकारियों को विधायक रमेश जायसवाल ने दिलाई शपथ

अध्यक्ष सतीश जिंदल के पहले कार्यकाल के बाद दूसरी बार नई टीम का गठन 

 

चंदौली जिले के दुलहीपुर स्थित एक लॉन में गुरुवार की शाम चंधासी कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन के नवागत पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल और विशष्टि अतिथि अंबरीश सिंह भोला हिंदू युवा वाहिनी प्रभारी वाराणसी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

संस्था के संस्थापक और अध्यक्ष सतीश जिंदल के पहले कार्यकाल के बाद दूसरी बार नई टीम का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष मोहित बगड़िया, सचिव हरिशंकर सिंह मुन्ना, उपाध्यक्ष अशोक कनोडिया, कोषाध्यक्ष देशदीप मित्तल, महामंत्री मनोज अग्रवाल, मीडिया प्रभारी संजीव अग्रवाल को मनोनीत किया गया है। इस दौरान आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने नवागत पदाधिकारियों शपथ दिलाई। 


विधायक ने कहा मनुष्य पद से नहीं कर्म से बड़ा होता है। संस्था की जिम्मेदारी है कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। विशिष्ट अत्तिथि अम्बरीष सिंह भोला ने कहा आप सभी मेहनत लगन और ईमानदारी के साथ व्यापार करें। साथ ही सरकार व प्रशासन का सहयोग करें। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने कहा व्यापारी ईमानदारी से व्यापार कर राजस्व देते है। व्यापारी हित को लेकर हमेशा संर्घष किया जाएगा। इसके लिए हर किसी को एक दूसरे का साथ देना होगा।

Chandasi Coal Traders Association

इस दौरान चंद्रेश्वर जायसवाल, रतन सिंह, नरेश कुमार मित्तल, आनंद तोदी, सुशील मोहन मित्तल, नरेंद्र कुमार सोनी, रामकुमार गुप्ता, रामकृष्ण गुप्ता, कैलाश किशोर पोद्दार, काशीनाथ जायसवाल, आत्माराम तुलसियान, मनोज अग्रवाल, मुरारी गुप्ता, हाजी इकरामुद्दीन, संजय सिंह, डॉक्टर ओपी सिंह, रामअवतार लल्लू तिवारी, अभिषेक सिंह, रणवीर सिंह, अभय तिवारी, राजू कलवानी, नारायण सिंह यादव आदि उपस्थित रहे। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता काशीनाथ जायसवाल, स्वागत संस्थापक सतीश जिंदल और संचालन संजीव अग्रवाल ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*