बाइक से जा रहे हैं ओमप्रकाश की गोली लगने से हुई थी मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जब हुआ खुलासा तो हैरान रह गई पुलिस
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चंदासी पुलिस चौकी के पास बाइक से घर जा रहे ओमप्रकाश गुप्ता की मौत गोली लगने से हुई थी। इसका खुलासा बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ। 10 अगस्त को बाइक से सड़क किनारे मिस्त्रि गिर गया था। पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के आधार पर पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज मामले की छानबीन में जुट गई है।
आपको बता दें कि ओमप्रकाश को गोली लगने की बात ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है। घटना के वक्त गोली चलने की आवाज किसी ने नहीं सुनीं जबकि कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी है । और कई बड़े प्रतिष्ठान भी मौजूद है। फिलहाल पुलिस घटना के सभी पहलुओं को तलाश रही है।
जानकारी के अनुसार चंदासी पुलिस चौकी क्षेत्र के रहने वाला 45 वर्षीय ओमप्रकाश गुप्ता रवि नगर के पास अपनी दुकान चलाता था। वह पेशे से बाइक मिस्त्री था। 10 अगस्त को रात दुकान बंद कर वह बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान वह जैसे ही चंदासी पुलिस चौकी के सामने की सड़क पर गया कि तभी अचानक गिर गया। घटना के बाद आनन फानन में परिवार वाले उसे ट्रॉमा सेंटर ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के हाथ जो सीसी टीवी फुटेज लगी है उसमें किसी वाहन से धक्का लगने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के लिए ओमप्रकाश की मौत पहेली बन गई थी। पुलिस मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही थी। बुधवार को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गोली लगना सामने आया है। वहीं पुलिस के लिए भी इस हत्या से पर्दा उठाना चुनौती बन गई है। इसमें किसी पेशेवर बदमाश के शामिल होने के बात की जा रही है।
इस सम्बन्ध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार ओमप्रकाश की मौत गोली लगने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर हत्या के आरोपी को ढूंढने की तलाश की जा रही है। हर एक पहलुओं पर जांच जारी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*