चंदौली में दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक-ट्रैक्टर की टक्कर में एक की मौत, कई अन्य लोग हुए घायल
शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे लोगों के साथ हादसा
ट्रैक्टर में ट्रक ने मार दी चक्कर
घर के मुखिया की मौके पर मौत
चंदौली जनपद के मुगलसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरिया स्थित डहिया में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरने गांव निवासी विक्रमा अपने बहु के निधन के बाद शव का अंतिम संस्कार करने ट्रैक्टर से परिजनों के साथ वाराणसी जा रहे थे। जैसे ही उनका ट्रैक्टर डहिया स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, अचानक सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रैक्टर की टाली पलट गई, जिससे ट्रैक्टर पर सवार कई लोग दब गए।
मुगलसराय थानाक्षेत्र में मार्ग दुर्घटना से सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी PDDU नगर का आधिकारिक वक्तव्य@chandaulipolice @Uppolice pic.twitter.com/pV23Cnam3L
— Chandauli Samachar (@chandaulinews) June 13, 2025

हादसे की सूचना मिलते ही मुगलसराय कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री सार्वजनिक अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है। वहीं, इस हादसे में घर के मुखिया की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।

Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






