सड़क हादसे में बस मालिक की मौत, पिकअप की चपेट में आने से हुआ था हादसा, 2 घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस
चंदौली जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत जीटी रोड के समीप शनिवार की सुबह एक माल वाहक पिकअप की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया, हादसे के बाद लगभग एम्बुलेंस 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची, जैसे ही उपचार के लिए अस्पताल ले जाया ही जा रहा था कि रास्ते में ही मृतक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
आपको बताने की मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत लेडवापुर गांव का निवासी चंद्रबाबू प्रताप त्यागी शुक्रवार की देर रात मोटरसाइकिल से चंदौली अपने दोस्त के घर गया था, जिसकी दो बस एक निजी विद्यालय में चलती थी, एक बस का खुद ही अपने हाथ से ड्राइवरी करता था, जिसको सुबह बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए अपने दोस्त के घर से लगभग 5:00 बजे मोटरसाइकिल लेकर चंदौली से मुगलसराय की ओर जा रहा था जैसे ही अलीनगर जीटी रोड के पास पहुंचा था कि एक तेज रफ्तार अनियंत्रित मालवाहक उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण चंद्रबाबू बाइक से सड़क पर गिर गया फिर माल वाहक चालक ने अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। हालांकि दिलचस्प बात यह रही कि हादसे के बाद बाइक सवार जिंदा था और उसकी सांसे चल रही थी। जबकि 108 पर फोन करने के बाद लगभग डेढ़ से 2 घंटे बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जैसे ही युवक को एंबुलेंस में उपचार के लिए अस्पताल ले ही जा रहे थे कि रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलने पर अलीनगर पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राहगीरों का कहना है कि मामले में कहीं ना कहीं 108 एंबुलेंस की घोर लापरवाही मानी जा रही है।
इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि पिकअप की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई है वाहन पर मकई लगी हुई है पिकअप चालक फरार है उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है। मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी गई, शव को पीएम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई प्रचलित है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*