डायरिया के प्रकोप से एक बच्ची की मौत, 3 बच्चियां अस्पताल में भर्ती
वार्ड में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
डायरिया की सूचना पर पहुंचे रविकांत सिंह
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
चंदौली जिले के मुगलसराय अंतर्गत एक वार्ड में शुक्रवार की सुबह डायरिया के प्रकोप से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार की तीन बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा रविकांत सिंह ने पहुंचे और तीनों बच्चों को पी पी सेंटर में भर्ती कराया, चिकित्सा प्रभारी के अनुसार तीनों बच्चों की स्थिति अब सामान्य है।
आपको बता दें कि वार्ड नंबर 11 मवई खुर्द निवासी विक्की चौहान एक सप्ताह पहले अपने परिवार को लेकर बाहर गए हुए थे, बृहस्पतिवार की देर रात वार्ड में परिवार के साथ आ गए। अचानक चारों बच्चे को दस्त उल्टी होने लगी। सुबह तक एक बच्ची की इतनी हालत बिगड़ी की घर पर दम तोड़ दी। बच्ची की मौत और परिजनों की चीख - पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे वार्ड सभासद वंश नारायण चौहान ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा रविकांत सिंह को दी।
डायरिया की सूचना पर पहुंचे रविकांत सिंह ने अन्य बच्चों सौरभ ,जूली और सुंदरी की हालत गंभीर देख उन्हें तत्काल पीपी सेंटर मुगलसराय में भर्ती कराया। तीनों इलाजरत बच्चों के डायरिया से ग्रसित होने की पुष्टि हुई।
प्रभारी ने दिखाई इंसानियत
नियामताबाद चिकित्सा प्रभारी डॉ रविकांत सिंह स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जब पहुंचकर डायरिया से ग्रसित रोगियों की जांच पड़ताल प्रारंभ कर उनको बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए एंबुलेंस लगवा दी। जबकि शहरीय क्षेत्र होने के बाद भी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रविकांत सिंह मौके पर डटे रहे । परिवार कैसे डायरिया से पीड़ित हुआ..इसकी वास्तविक जानकारी करने के लिए आसपास के लोगों से जानकारियां जुटा रहे।
इस संबंध में नियामताबाद चिकित्सा प्रभारी रविकांत सिंह ने बताया कि डायरिया से ग्रसित होने की सूचना मिली थी कहा कि एक बच्ची की भोर में ही मौत हो गई थी। कहां की तीन अन्य बच्चों का इलाज जारी है,इलाजरत तीनों बच्चों की स्थिति पहले से बेहतर है। जबकि यह स्थान शहरी क्षेत्र में आता है, इंसानियत के नाते सूचना पर पहुंचे थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*