मतदाता बनने का मिल रहा है मौका, ऑन लाइन व ऑफ लाइन सुविधा उपलब्ध
चन्दौली जिले में एंबीशन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी पड़ाव और लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय डीडीयू में ज़िला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देशानुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में चार कॉलेजों में पंजीकरण के कार्य का शुभारंभ कराया गया है।
वोटर इंडिया एप से बन सकते हैं मतदाता
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधाएं उपलब्ध
कॉलेजों में लगाए जा रहे हैं नए वोटर बनाने के कैंप
चन्दौली जिले में एंबीशन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी पड़ाव और लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय डीडीयू में ज़िला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देशानुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में चार कॉलेजों में पंजीकरण के कार्य का शुभारंभ कराया गया है।
आपको बता दें कि एंबीशन स्कूल आफ टेक्नोलॉजी पड़ाव ,लाल बहादुर स्नाकोत्तर महाविद्यालय नियमताबाद, एसआरबीएस कॉलेज मुगलसराय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
बताते चलें कि आगामी एक जनवरी 2024 को जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो रहा है या हो गयी है..ऐसे युवा अपना ऑन लाइन और ऑफ लाइन वोटर कार्ड बनवाने के लिए वोटर इंडिया ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और इसके जरिए अपना वोटर आईडी बनवा सकते हैं।
इस कार्यक्रम में लेखपाल और बीएलओ द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं का सहयोग करते हुए सैकड़ों बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया है।
इस अवसर पर सचिन कुमार सिंह स्वीप नोडल प्रभारी एडुलिडर ग्रुप चन्दौली, संजय शर्मा स्वीप सहयोगी, सुभाष मिश्रा, डा संजय कुमार श्रीवास्तव प्राचार्य (एंबीशन), विवेक मिश्रा, आशुतोष श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, मिस नीतू, मनोज सिंग, प्रो. उददयन मिश्रा प्राचार्य (एलबीएस) विवेक सिंह, डा. संजय पाण्डेय, हर्ष कुमार, विनीत पाण्डेय, डा. संजय प्रताप सिंह, सुजीत इत्यादि सहित मनीष सिंह लेखपाल , कुन्दन, पूनम, रितु बीएलओ की उपस्थिति रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*