डोमरी गांव में गरजे ओम प्रकाश राजभर, भाजपा को जीत दिलाने के लिए मांगा वोट
राजभर की जनचौपाल में भाजपा सरकार की चर्चा
सपा व विरोधियों पर निशाना
हमसे सीट खरीदने आ रहे हैं कई 'सेठ'
चंदौली जिले के डोमरी गांव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सुभासपा की जन चौपाल हुयी। मंगलवार को जन चौपाल में मुख्य अतिथि मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब उनकी पार्टी एनडीए गठबंधन में शामिल हुयी तब से विपक्षी बौखला गए हैं। विपक्षी समर्थकों से तंज कस रहे थे कि तोहार नेता खत्म, उसके बाद हमने शपथ भी लिया और पंचायती राज्य और समाज कल्याण व वफ्फ बोर्ड जैसा बड़ा विभाग भी मिल गया।
उन्होंने कहा कि विपक्षी कहते थे कि चुनाव में सीट नहीं मिलेगी। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को गठबंधन में एक सीट भी मिल गई और पार्टी ने वहां प्रत्याशी भी घोषित कर दिया। जब एक सीट एमएलसी की मिली तो राजनीति के बड़े पहलवान हमारे पास एमएलसी सीट खरीदने के लिए आ गए, हमने कहा माल बिकाऊ नहीं है।
कहा कि कांग्रेस, सपा बसपा का शासन में दलितों व पिछड़ों के बारे में कुछ नहीं सोचे। आज जब केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं गरीबों तक पहुंचने लगी है तो विपक्ष परेशान हो गए।
वहीं केंद्रीय मंत्री और चंदौली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने इंडिया गठबंधन पर आरोप लगाया कि यह घोटालेबाजों व भ्रष्टाचारियों की बारात है। वे देश को लूटना चाहते हैं और चाहते हैं कि भ्रष्टाचार पर न चर्चा भी हो और न कोई एक्शन हो। यह जनबंधन नहीं, ठगबंधन है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*