जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ऑपरेशन अमानत का दिखा असर, RPF ने एक यात्री का ट्रॉली बैग खोजकर किया सुपुर्द

ट्रेन संख्या  12330 DN डीडीयू जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर खोजबीन व पूछताछ के उपरांत मौके से शिकायतकर्ता के बताए अनुसार एक ट्रॉली बैग बरामद कर उसकी पहचान कराकर ट्रॉली बैग को आरपीएफ पोस्ट पर ले जाकर सुरक्षित रखा गया।
 

 संपर्क क्रांति से छूटा बैग बरामद करके यात्री को सौंपा

RPF का ऑपरेशन अमानत है जारी

 सकुशल सामान पाकर खुश हुए यात्री अनूप सिंह राजपूत

चंदौली जिले में बीती रात गुरुवार को ट्रेन संख्या  12330 DN डीडीयू जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर आगमन पर रेलवे सुरक्षा नियंत्रण कक्ष डीडीयू से प्राप्त रेल मदद के आलोक में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के उप निरीक्षक अश्वनी कुमार साथ स्टाफ द्वारा कोच संख्या S1 बर्थ संख्या 48 को अटेंड किया गया जहां खोजबीन व पूछताछ के उपरांत मौके से शिकायतकर्ता के बताए अनुसार एक ट्रॉली बैग बरामद कर उसकी पहचान कराकर ट्रॉली बैग को आरपीएफ पोस्ट पर ले जाकर सुरक्षित रखा गया।


इसके बाद शिकायतकर्ता यात्री अनूप सिंह राजपूत उम्र 30 वर्ष पुत्र अनिल कुमार राजपूत निवासी कल्याणपुर कानपुर थाना कल्याणपुर जिला कानपुर उत्तर प्रदेश  डीडीयू पोस्ट पर रात्रि समय 20:00 बजे आए और बताएं कि ट्रेन नंबर 12330 में मेरा ट्रॉली बैग छूट गया था। पता चला है कि आपके यहां रखा हुआ है,कृपया मुझे दिया जाए।जिसके बाद उक्त यात्री के द्वारा अपना ट्रॉली बैग पहचान किया और बताएं कि यही मेरा ट्रॉली बैग है जो उपरोक्त ट्रेन में छूट गया था अपने सभी सामान को चेक किये और सभी सामान सुरक्षित पाए जिनके द्वारा अपना पहचान सुनिश्चित करने बाद विश्वास होने पर उक्त ट्रॉली बैग को सहायक उप निरीक्षक प्रभु नाथ राय के द्वारा सही सलामत सुपुर्द किया गया। जिसका अनुमानित कीमत लगभग ₹ 10000/- आंका गया।

ट्रॉली बैग पाकर यात्री द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आरपीएफ के इस ऑपरेशन अमानत की खुले दिल से खूब प्रशंसा की गई।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*