ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत चलाया जा रहा था अभियान, RPF को मिली एक और सफलता

चेकिंग के वक्त मिली एक नाबालिक लड़की
परिजनों को सूचना देकर किया जाएगा सुपुर्द
परिजनों के आने के पहले की गयी काउंसिलिंग
इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 03 & 04 के हावड़ा छोर पर समय लगभग 9:50 बजे एक नाबालिक लड़की अकेले बैठे हुए मिली। जिससे पूछताछ करने पर उसने कुछ भी स्पष्ट नहीं बताई। जिसके बाद उसे पोस्ट पर लाकर उसकी काउंसलिंग आरपीएफ व चाइल्ड लाइन के कर्मचारी द्वारा करने पर अपना नाम व पता बताते हुए जिला गया बिहार की रहने वाली बताई। आगे पूछताछ करने पर पर उसने बताया की घर से बिना बताये अकेले निकल आई है ।
काउंसलिंग के उपरांत उक्त नाबालिक लड़की को परिजन तक एव अग्रिम कार्यवाही हेतू रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन डीडीयू को सही सलामत सुपुर्द किया गया। वही नाबालिग बरामदा बच्ची के परिजन को सूचना दी जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*