जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिहार के नाबालिग को RPF ने स्टेशन से किया बरामद, चाइल्ड हेल्प लाइन के हवाले

उक्त बालक को सुरक्षित उसके परिजनों तक पहुंचाने हेतु रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क डीडीयू के ऑन ड्यूटी स्टाफ को विधिक प्रक्रिया के तहत सुपुर्द किया गया, जिससे वह उचित संरक्षण और देखरेख में रह सके।
 

DDU जंक्शन पर गश्त और चेकिंग अभियान

ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल का सराहनीय कार्य

घर छोड़कर भागे बच्चे को परिजनों से मिलाने की कोशिश

चंदौली जनपद के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा "ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते" अभियान के अंतर्गत एक नाबालिग बच्चे को सकुशल सुरक्षित किया गया।

police

 रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू की उप निरीक्षक सरिता गुर्जर एवं उप निरीक्षक अमरजीत दास के नेतृत्व में स्टाफ के साथ रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क डीडीयू के सदस्य पीयूष मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से डीडीयू जंक्शन पर गश्त और चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान विशेष रूप से अकेली महिला यात्रियों एवं बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण को ध्यान में रखते हुए संचालित किया जा रहा था।

गश्त के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 01/02 के हावड़ा छोर पर एक नाबालिग बालक को अकेले भटकते हुए देखा गया। संदेह होने पर RPF स्टाफ ने उससे बातचीत की, जिसमें उसने अपना नाम केशव कुमार, उम्र 15 वर्ष, पिता श्रवण कुमार, निवासी ग्राम भदैया, थाना मोहिउद्दीननगर, जिला समस्तीपुर (बिहार) बताया। पूछताछ के दौरान यह ज्ञात हुआ कि वह बिना किसी को बताए अपने घर से अकेले निकल आया है।

इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए उक्त नाबालिग को डीडीयू आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया, जहां उसकी काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि बालक पारिवारिक असहमति के चलते घर छोड़ कर आ गया था। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उसके परिजनों को सूचना दी गई।

उक्त बालक को सुरक्षित उसके परिजनों तक पहुंचाने हेतु रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क डीडीयू के ऑन ड्यूटी स्टाफ को विधिक प्रक्रिया के तहत सुपुर्द किया गया, जिससे वह उचित संरक्षण और देखरेख में रह सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*