जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गमगीन माहौल में निकला लौंदा गांव में पचासे का जुलूस, पूरे इलाके से उमड़ा जन-सैलाब

हर साल की तरह साल भी शोहदाये कर्बला की याद में अंजुमन जौव्वादियां की जानीब से 200वां पचासा मनाया गया। जिसमें शनिवार को बाद नमाज असर अलम का जुलूस उठाया गया।
 

200वां पचासा मनाकर पेश की गई ख़िराज-ए-अक़ीदत

मखदुमशाह बाबा के नीम पर झुकाया गया अलम

रातभर चली शब-ए-बेदारी की महफ़िल

बाहर से आई अंजुमनों ने किया ख़ेताब

चंदौली जिले में हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और कर्बला में शहीद 72 शहीदों की शहादत को याद करते हुए शनिवार को अंजुमन जव्वादियां की ओर से मख़दुमाबाद लौंदा गांव में पचासे के मौक़े पर उनको ख़िराज-ए-अक़ीदत पेश की गई।

Pachase ka julus

आपको बता दें कि हर साल की तरह साल भी शोहदाये कर्बला की याद में अंजुमन जौव्वादियां की जानीब से 200वां पचासा मनाया गया। जिसमें शनिवार को बाद नमाज असर अलम का जुलूस उठाया गया। अलम में अलग-अलग किस्म के बड़े व छोटे कई झंडे लेकर लोग चल रहे थे। अलम को पूरे सम्मान के साथ कोट स्थित मख़दुमशाह बाबा के नीम के पेड़ पर झुकाकर चौक दरवाजे रखा गया। इशा बाद रात 9 बजे मरहूम सगीर दादा के दरवाजे स्थित ताजियां पर फातेहा हुई जिसमें मोमिनो ने अपनी मन्नतें और दुआएँ मांगी। उसके बाद अंजुमन जव्वादियां के अजादार ताजिया लेकर इमाम चौक पर आये वहां शब-ए-बेदारी की महफ़िल सजी जिसमे अंजुमन  जौव्वादियां पितरकुंडा वाराणसी, अंजुमन जाफ़रिया जौनपुर, अंजुमन यादगारे हुसैन मिर्जापुर , अंजुमन अहलेसुन्नत गुलामाने मुस्तफा शकुराबाद चन्दौली ने नौहा व ख्वानी सीना जनी करके गम का इजहार किया। नेज़ामत साहिल मुज़फ़्फ़रपूरी व मयाल चन्दौलवी हाजी ने किया।

Pachase ka julus

वही रविवार को बाद नमाज जोहर से कमेटी अंजुमन जौव्वादियां की तरफ़ से साहेबयाज परवेज़ अहमद लाडले, तमशीर मिल्की सिब्बल, मोहम्मद अकीब व शान बाबू ने नौहां पढ़ा। वहीं पूरे गाँव का भ्रमण कर एक बड़ा जुलूस निकला, जिसमें युवाओं द्वारा जंजीर व बिलेट का मातम किया गया। मग़रीब बाद इमामबाड़े पर पहुंचने के बाद जुलूस को ठंडा किया गया। 

Pachase ka julus

इस दौरान गांव में जगह-जगह पानी शरबत और खाने पीने का इंतजाम अहलै बैत से मोहब्बत करने वालों ने किया था। जुलूस शुरुआत से ठंडा होने तक प्रशासन का बड़ा सहयोग रहा। अलीनगर इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडे व लौंदा प्रभारी चौकी अन्नत भार्गव मय फोर्स के साथ मौजूद दिखाई दिये। जुलूस में खुर्शीद प्रधान, आसिफ़ इकबाल, असरफ जमाल राजू, तुफैल अहमद, फरहान अहमद, मेराज अहमद नन्हे, डा तारीक अली, मोजीब मिल्की, शेख क्यामुद्दीन, वसीम अहमद कादरी, सरवर अली, इर्शाद अहमद, सद्दाम हुसैन, मो इंसाफ, बाबू भाई, अजीम पिंटू, अल्फाज़ अहमद राजू, फ़ैज़ान अहमद, मामून रसीद, हरीश अहमद आदि लोग रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*