जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पचोखर ड्रेन पर क्षतिग्रस्त रेगुलेटर की मरम्मत शुरू, किसानों को सिंचाई में मिलेगी राहत

सिंचाई विभाग के अफसरों ने इसका निरीक्षण किया और जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं किसानों को आश्वासन दिया कि प्रोटेक्शन वॉल की भी मरम्मत जल्द शुरू कराई जाएगी।
 

सिंचाई विभाग की सक्रियता से किसानों को मिली राहत

रेगुलेटर की मरम्मत से सिंचाई की समस्या होगी दूर

प्रोटेक्शन वॉल की मरम्मत का काम भी जल्द होगा शुरू

अधिशासी अभियंता व अधिकारियों ने किया निरीक्षण

चंदौली जिले के नियामताबाद विकासखंड के हसनपुर कम्हरिया में स्थित कोटवा ताल ड्रेन और पचोखर ड्रेन पर बने बंधी प्रखंड के क्षतिग्रस्त रेगुलेटर का सिंचाई विभाग ने अब इसकी मरम्मत शुरू करा दी है। इससे किसानों ने राहत की सांस ली है। सोमवार को सिंचाई विभाग के अफसरों ने इसका निरीक्षण किया और जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं किसानों को आश्वासन दिया कि प्रोटेक्शन वॉल की भी मरम्मत जल्द शुरू कराई जाएगी।

आपको बता दें कि हसनपुर कम्हरिया में कोटवा ताल ड्रेन और पचोखर ड्रेन पर बने बंधी प्रखंड के रेगुलेटर खराब होने की खबर प्रकाशित किया था। इसके बाद सिंचाई विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए रेगुलेटर की मरम्मत का काम शुरू करा दिया है। इससे किसानों ने राहत की सांस ली है।

सोमवार को अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार, एसडीओ राजेश सिंह और जेई बृजेश प्रजापति ने रेगुलेटर के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। वहीं किसानों को आश्वासन दिया कि अप्रैल में प्रोटेक्शन वाल और बेड वाल का भी निर्माण और मरम्मत शुरू हो जाएगा।

 किसानों ने कहा था कि रेगुलेटर खराब होने से नियामताबाद विकासखंड के हसनपुर, कम्हरिया, मछरिया, महदेऊर, रोहणा, नरैना आदि गांवों के किसानों को सिचाई की समस्या हो रही है। ऐसी स्थिति में किसानों को सिंचाई के लिए उचित पानी की मात्रा नहीं मिल पा रहा था। आलम यह हो गया कि या तो खेतों में पानी नहीं मिलता था या अधिक पानी हो जाने के कारण खेत जलमग्न हो जाते थे। अब इसके बन जाने से किसानों को राहत मिलेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*