पड़ाव चौराहे पर जारी है जाम का झाम, कैसे मिलेगी लोगों को निजात

महाकुम्भ के यात्री वाहनों से हर रोज लगता है जाम
अक्सर पड़ाव चौराहे पर लगा रहता जाम
पैदल चलने वाले राहगीरों को भी हो रही परेशानी
चंदौली जिले में कुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं और वाहनों के चलते शुक्रवार की शाम पड़ाव चौराहे पर भीषण जाम लग गया। जिससे वाहनों और राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया। वाराणासी जाने के लिए वाहन चौराहे पर पहुंचे तो गाड़ियों का दबाव बढ़ते ही जाम लग गया। करीब तीन घंटे जाम के बाद रात नौ बजे आवागमन सामान्य हुआ।

बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन की और से शुक्रवार की शाम सूजाबाद चौकी के समीप वाराणसी जिले के यूपी 65 जिस्टर्ड वाहन को छोड़कर अन्य राज्यों व जनपद के वाहनों को वाराणसी राजघाट मालवीय पुल पर जाने से रोक लगा दिया गया। जिससे चौराहे पर गाड़ियों के दबाव बढ़ने लगा। गाड़ियों का दबाव बढ़ने से पड़ाव चौराहे पर जाम लगना शुरू हो गया। इस दौरान काफी संख्या में वाहनों की लम्बी कतार होने से राहगीर परेशान रहे। पड़ाव से पीडीडीयू नगर मार्ग, पड़ाव रामनगर मार्ग और पड़ाव बहादूरपुर मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी। जिससे पड़ाव चौराहा पूरी तरह जाम की गिरफ्त में जकड़ गया।
इस दौरान ट्रेन पकड़ने वाले यात्री, रोजमर्रा कार्य करने बाले लोग सहित एम्बुलेंस वाहन और सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। वही जाम में गाड़ियों की लंबी कतार इस कदर लगी रही कि पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रयागराज महाकुंभ में विभिन्न प्रांत से आये श्रद्धालु स्नान करने के बाद वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए आ रहे है। जिससे बनारस शहर में काफी भीड़ हो गयी है। श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव होते ही वाराणसी जिला प्रशासन की ओर से वाराणसी जिले के सटे सभी जिलों के बॉर्डर पर बाहरी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*