DM के दौरे के बाद 6 माह बाद फिर शुरू हुआ पड़ाव-रामनगर फोरलेन निर्माण, मुआवजा विवाद खत्म हुआ तो चला बुलडोजर
मुआवजा के लिए भूस्वामियों ने रोकवा दिया था काम
फिर शुरू हुआ पड़ाव-रामनगर फोरलेन का निर्माण
डीएम के हस्तक्षेप के बाद हुआ समाधान
मकान और दुकानों के मालिकों को मिला मुआवजा
चंदौली जिले और बनारस के बार्डर पर पड़ाव से रामनगर टेंगरा मोड़ तक फोरलेन सड़क का निर्माण शनिवार से फिर शुरू हो गया। निर्माण कार्य के दौरान चौरहट गांव के भूस्वामियों ने मुआवजा के लिए छह महीने पहले काम रोकवा दिया था। लेकिन जिलाधिकारी के दौरे और सक्रियता के बाद ये काम फिर से शुरू करने का फैसला किया गया है।
आपको बता दें कि डीएम के आदेश के बाद मौके पर पहुंची टीम ने सड़क की जद में आए मकानों और दुकानों के अलावा भूस्वामियों को मुआवजा दे दिया है। इसके बाद शनिवार को दोपहर में चौरहट गांव से मलबा हटाकर सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया।
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता बीके सिंह का कहना है कि पहले रोड के किनारे वर्षों से सीमा मानकर लगे पत्थर को केंद्र बिंदु मानकर कार्य किया जा रहा था। इसका ग्रामीणों ने विरोध कर काम रोकवा दिया था।

अब उन संबंधित दुकानदारों, मकान मालिकों व जमीन स्वामियों को मुआवजा देने के बाद फिर से काम शुरू कराया गया है। सड़क निर्माण कार्य लगभग दो महीने में पूरा करा लिया जाएगा। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर बीके पांडेय, अवर अभियंता रामनयन राव आदि मौजूद रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






