जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों पर कहर बनकर टूटी अलीनगर पुलिस, एक तस्कर को भेजा जेल

पुलिस लोकसभा चुनाव के पहले अपराधियों को जेल में ठूंसने का प्लान बना चुकी है। इसी क्रम में अलीनगर पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
 

शातिर पशु तस्कर को पकड़कर भेजा जेल

गैंगस्टर एक्ट का दर्ज था मुकदमा

वाराणसी जिले का है पशु तस्कर

 

चंदौली जिले की पुलिस लोकसभा चुनाव के पहले अपराधियों को जेल में ठूंसने का प्लान बना चुकी है। इसी क्रम में अलीनगर पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। अलीनगर पुलिस टीम ने इस अपराधी को सकलडीहा तिराहे के पास पकड़ा है। 

जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ.  अनिल कुमार के द्वारा गैंगेस्टर के अपराधियों के विरुद्घ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर व अनिरूद्ध सिंह क्षेत्राधिकारी पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर के कुशल पर्यवेक्षण में शेषधर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक अलीनगर  की पुलिस टीम द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित इस  शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। 

गिरफ्तारी के बारे में पुलिस ने बताया कि इसे आज दिनांक 2 अप्रैल 2024 को थाना प्रभारी शेषधर पाण्डेय प्रभारी के निर्देश पर पकड़ा गया। थाने को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गैंगेस्टर एक्ट में वांछित  शातिर अभियुक्त सुरेश कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार सकलडीहा तिराहा के पास मौजूद है।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अलीनगर  शेषधर पाण्डेय ने पुलिस टीम के साथ सकलडीहा तिराहा के पास पहुंचकर घेराबंदी कर के अभियुक्त को समय 12:20 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। 

पकड़े गये व्यक्तियों कि पहचान वाराणसी जिले के राजातालाब थाना इलाके के 25 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार के रूप में हुयी। इसके बाद अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को  न्यायालय प्रेषित करते जेल भेज दिया गया। 

आपराधिक इतिहास 

1. मुकदमा अपराध संख्या- 53/21.. धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम , 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 379/411  भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2.मुकदमा अपराध संख्या- 230/21 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम , 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम ,429 भादवि थाना चन्दौली    जनपद चन्दौली
3.मुकदमा अपराध संख्या- 360/23 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली  

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय के साथ उपनिरीक्षक मनीष कुमार सिंह और कांस्टेबल कुलदीप सरोज व दीपक यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*