जारी है पुलिस की चौकसी और पैदल गश्त, मुगलसराय में चला विशेष अभियान

संदिग्ध व्यक्तियों और पॉकेटमारों पर खास नजर
भीड़भाड़ वाले इलाके में चौकसी बरतने की कोशिश
सीओ ने रेलवे स्टेशन के आसपास चलाया चेकिंग अभियान
चंदौली जनपद में भीड़ भाड़ के इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने, पॉकेटमारी की घटनाओं को रोकने तथा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चला कर चेकिंग की जा रही है। इसके लिए समस्त थाना क्षेत्र में थाना के प्रभारी और चौकी इंचार्जों को भीड़भाड़ वाले इलाके में चौकसी बरतने व साथ ही साथ सायंकालीन पैदल ग्रस्त पर जोर दिया जा रहा है। इस क्रम में पुलिस के आला अधिकारी भी पैदल मार्च करते देखे गए।

जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद में चाक चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने सर्किल के थाना क्षेत्र में व समस्त प्रभारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों व चौकी प्रभारी संबंधित थाना व चौकी क्षेत्र में पुलिस बल के साथ सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए सायं पैदल गश्त किया जा रहा है।
पैदल गश्त के दौरान मिश्रित आबादी क्षेत्र एवं प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। साथ ही साथ एक संदेश देने की कोशिश की गयी।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष द्वारा थाना मुगलसराय पुलिस टीम व पुलिस लाइन चन्दौली से दिये गये अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर पैदल गस्त कर चेकिंग अभियान भी चलाया गया। गश्त के दौरान पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर पॉकेटमार,चोरी करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों व आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की चेकिंग कि गयी तथा यात्रियों व आमजन से अपील किया गया लावारिस वस्तु या असमाजिक तत्व दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*