पं. दीनदयाल उद्यान में बनेगा आधुनिक पौधशाला केंद्र, सजावटी पौधों के लिए हो रही तैयारी

सरकारी दर पर मिलेंगे औषधीय व सजावटी पौधे
30 जून को होगी प्रशिक्षण कार्यशाला
ग्रीनहाउस में वैज्ञानिक पद्धति का दिखेगा नजारा
चंदौली जिले में वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने हरियाली को बढ़ावा देने और आमजन को सस्ती दरों पर गुणवत्ता युक्त पौधे उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ी पहल की है। इसके अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान में एक अत्याधुनिक पौधशाला (नर्सरी) केंद्र की स्थापना की जा रही है। इस नर्सरी में फलदार, फूलदार, औषधीय और सजावटी पौधों की बहुविध प्रजातियां उगाई जाएंगी।

ग्रीनहाउस में वैज्ञानिक पद्धति से होगा उत्पादन
पौधशाला के लिए उद्यान के एक विशिष्ट हिस्से को चिन्हित किया गया है। जहाँ लगभग ₹2 लाख की लागत से ग्रीनहाउस भी निर्मित किया गया है। यहां कटिंग विधि (कलम) से पौधे तैयार किए जाएंगे, साथ ही इनडोर पौधों को वैज्ञानिक विधि से उगाया जाएगा। ग्रीनहाउस में तापमान और धूप का नियोजन वातावरण के अनुसार किया गया है।

ये प्रमुख पौधे होंगे उपलब्ध
नर्सरी में मिलने वाले प्रमुख सजावटी पौधों में लिलिपुट, बेंगलुरु करोटन, चुनरिया करोटन, रेड महोरा, दफन वेतिया और विक्टोरिया शामिल हैं। साथ ही, औषधीय पौधों की उपयोगी प्रजातियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
आमजन को मिलेगा लाभ – आधी कीमत पर पौधे
यहाँ से सरकारी दर पर पौधे खरीदने की सुविधा होगी, जो कि बाजार दर से लगभग 50% कम कीमत पर उपलब्ध होंगे। आम नागरिक टिकट लेकर ग्रीनहाउस में प्रवेश कर सकेंगे और वहां पौधों की नाम पट्टियों व संपूर्ण जानकारी के साथ चयन कर सकेंगे।
स्थानीय वनस्पति जागरूकता का केंद्र बनेगा उद्यान
वाराणसी विकास प्राधिकरण की यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होगी, बल्कि स्थानीय वनस्पति प्रेमियों के लिए जागरूकता और प्रशिक्षण का केंद्र भी बनेगी। उद्यान प्रभारी अरविंद शर्मा ने बताया कि यहां मिट्टी, पौधों और प्रकृति से जुड़ने का एक बेहतरीन अवसर मिलेगा।
30 जून को होगी प्रशिक्षण कार्यशाला
वीडीए की ओर से 30 जून को एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें यह बताया जाएगा कि छोटे-बड़े पौधशाला कैसे शुरू करें, मौसमी पौधों की कटिंग व रोपण कैसे करें, खाद और पानी का संतुलन किस प्रकार रखें, और पौधों के लिए उचित मेढ़ संरचना कैसे बनाएं। यह प्रशिक्षण अनुभवी मालियों और विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में होगा।
सभी क्षेत्रीय नागरिकों से सहभागिता की अपील
वाराणसी विकास प्राधिकरण ने सभी क्षेत्रीय नागरिकों, पर्यावरण प्रेमियों और पौधों में रुचि रखने वालों से इस प्रयास में भागीदारी की अपील की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*