चंदौली में युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने बिना पुलिस सूचना के किया अंतिम संस्कार
अलीनगर के जलालपुर गांव में युवक की मौत
पराग डेरी बूथ संचालक ने खाया जहर
परिजनों ने पुलिस को नहीं दी सूचना
कैली गंगा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में रविवार की देर रात एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 34 वर्षीय किशन यादव उर्फ कृष्णा के रूप में हुई है, जो पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन पर पराग डेरी बूथ संचालित करता था।
जानकारी के अनुसार, किशन यादव लंबे समय से मानसिक तनाव से गुजर रहा था। रविवार की देर रात उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया और घर में सो गया। सुबह जब परिजनों ने उसे अचेत अवस्था में देखा तो आनन-फानन में अलीनगर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना से परिवार और आसपास के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। किशन अपने पीछे पत्नी और बच्चों को छोड़ गया है। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही कैली गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया।
इस पूरे मामले में जब अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी बाद में मिली है और परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी। पुलिस अब इस मामले की जानकारी जुटा रही है।
युवक की असमय मौत से गांव में गमगीन माहौल है। परिजनों के मुताबिक, मानसिक तनाव ही उसकी मौत का मुख्य कारण रहा। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि आवश्यक हुआ तो जांच आगे बढ़ाई जाएगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






