होली के अवसर पर परिवर्तन सेवा समिति ने बच्चों को दिए तोहफे

कांशी राम आवास ओड़वारे में बच्चों को बांटे फल व मिठाई
होली खेलेने के दिया अबीर व फुलझड़ी
चिप्स एवं फ्रूटी पाकर खुश हुए बच्चे
इस मौके पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रेश्वर जायसवाल ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य गरीबों एवं असहायों की सेवा करना है। परिवर्तन सेवा समिति सभी धर्मों के प्रमुख त्योहारों पर समाज के अंतिम पायदान के लोगों के मध्य जाकर त्यौहार मनाने का कार्य करती है। संस्था यह पुनीत कार्य विगत 6 वर्षों से निरंतर करती चली आ रही है। इस साल आने वाले रमजान के पवित्र पर्व पर भी संस्था के द्वारा जरूरतमंदों के मध्य जाकर इफ्तार सामग्री वितरण करने का कार्य किया जाएगा।
इस मौके पर संयोजक इंद्रपाल सिंह डिंपल, सहसंयोजक दिलीप जायसवाल, महासचिव एस फाजिल, विकास सिंह, गुरदीप सिंह, चंद्र प्रकाश शर्मा, अभिषेक जायसवाल, केएल राहुल, शशिकांत पुष्कर, विश्वजीत मुखर्जी, कृष्णा जायसवाल, विष्णु कांत जायसवाल, गौतम सिंह, प्रशांत यादव, मोहित यादव, आदित्य जयसवाल, निखिल गुप्ता, सुशील चौधरी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*