मैजिक वाहन सहित दो गोवंश बरामद, साथ में दो साथी पशु तस्कर भी गिरफ्तार, अलीनगर पुलिस ने की कार्रवाई
चंदौली जिले के थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मैजिक में क्रूरतापूर्वक बांधकर वध हेतु बिहार के रास्ते पण्डुआ पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे कुल 2 राशि गोवंश को बरामद करते हुए दो शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गोवंशों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा सुपर कैरी मैजिक में क्रूरतापूर्वक बांधकर वध हेतु बिहार के रास्ते पण्डुआ पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे कुल 2 राशि गोवंश को बरामद करते हुए दो शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर सुसंदत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
आपको बता दें कि पीआरवी UP 32DG5084 द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्र मय पुलिस टीम द्वारा पचफेड़वा हाईवे अण्डर के पास चेकिंग की जा रही थी कि एक सुपर कैरी मैजिक गाडी अपनी साइड से वाराणसी से चन्दौली की तरफ आती हुई दिखाई दी कि पास आने पर उक्त वाहन को हिकमत अमली से रोककर साइड खड़ा कराकर गाडी बंद कर चाभी लेकर ड्राईवर की सीट पर बैठे व्यक्ति एवं बगल की सीट पर बैठे व्यक्ति को उतारकर उनका नाम पता पूछा गया तो ड्राइवर की सीट पर बैठे व्यक्ति से अपना नाम सुनील कुमार पुत्र स्व. राम आधार निवासी ग्राम झउवा थाना औराई जिला भदोही उम्र करीब 28 वर्ष बताया तथा बगल मे बैठे व्यक्ति ने पूछने पर अपना नाम समारू कुमार पुत्र मटरू निवासी ग्राम जोगियापुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी उम्र करीव 22 वर्ष बताया । गाडी संख्या UP 65MT 2033 मैजिक को किनारे करवाकर चेक किया गया तो मैजिक में कुल 02 राशि जिन्दा गोवंश (01 राशि गाय व 01 राशि बछिया) जिनको क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु बिहार के रास्ते पण्डुआ पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था पाये गये।
विवरण पूछताछ-
पकड़ी गयी गाड़ी व लदी गायो के संबंध मे पूछा गया तो दोनो ने बताया कि यह गाय और बछिया हम लोग वध हेतु बिहार के रास्ते बंगाल ले जाते है । हम सब गाय के साथ छोटा बछिया इसलिए लाद लेते है कि हमपर किसी को शक न हो कि हम लोग गोवंश को वध के लिए ले जा रहे है।गोवंशीय पशुओ से जो धनराशि मिलती है उसे हम लोग आपस मे बांट लेते है ।
इस दौरान गिरफ्तारी व बरामद की करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, निरीक्षक रमेश यादव, उप निरीक्षक राजेश कुमार राय, हेड कांस्टेबल कमलेश पाण्डेय सम्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*