जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

4 गोवंश के साथ 1 पशु तस्कर गिरफ्तार, अलीनगर पुलिस ने की कार्रवाई

चंदौली जिले की थाना अलीनगर  पुलिस टीम द्वारा 1 योद्धा पिकअप से क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे कुल 04 राशि गोवंश के साथ 01अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
 

चंदौली जिले की थाना अलीनगर  पुलिस टीम द्वारा 1 योद्धा पिकअप से क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे कुल 04 राशि गोवंश के साथ 01अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध पशु तस्करी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पचफेड़वा अन्डर पास पुल के पास चेकिंग के दौरान बाद 01 योद्धा पिकअप आता हुआ दिखाई दिया कि पुलिस को देखकर उक्त पिकअप का ड्राईवर वाहन को रोककर उतर भागना चाहा कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। उक्त पिअकप वाहन संख्या UP 62CT 1568  को को चेक किया गया गया तो 04 गोवंश को कूरतापूर्वक बाँधा गया था जिनको वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल को ले जाया जा रहा । गिरफ्तार अभियुक्त से की पहचान नाम इबरान पुत्र परफुलर निवासी ग्राम बनीडीह थाना रामपुर जनपद जौनपुर उम्र करीव 24 वर्ष के रुप में हुई। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना अलीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 287/24 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

पूछताछ अभियुक्तगण-


पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि  इस योद्धा पिकप मे गोवंश लदे है जिन्हे कटौना रामपुर से लाद कर वाराणसी से होते हुए बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल वध हेतु ले जा रहे थे। जहां उचे दामों पर बेचते है। जिससे हमें अच्छा मुनाफा होता है।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा सहित उपनिषक राजेश कुमार राय तथा हेड कांस्टेबल नंदलाल यादव सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*