ग्रामीणों के दौड़ाने पर भाग रहे थे पशु तस्कर, गाड़ी पलटी तो सब कुछ छोड़कर भागे
पशु तस्करों की गाड़ी सड़क के किनारे पलटी
जांच में जुटी अलीनगर पुलिस
पुलिस का पशु तस्करी मानने से इंकार
चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के नदेसर गांव के सिवान में गुरुवार की देर रात पशु तस्करों का एक भार वाहन सड़क के किनारे पलट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर थाने ले आई। हालांकि मौके पर कोई भी पशु या तस्कर नहीं पाया गया। पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुटी है।
आपको बता दें कि नदेसर गांव निवासी छोटेलाल बिंद अपनी ऑटो सड़क के किनारे खड़ा करता है। कुछ दिनों पूर्व उसके ऑटो की बैटरी चोरी हो गई थी। इसलिए वह प्रतिदिन ऑटो के पास ही रात्रि में रहता है। गुरुवार की देर रात एक बोलेरो, एक पिकअप और दो-तीन बाइकों से कुछ लोग जा रहे थे। जो गांव के बाहर बीच रास्ते में ही रुक गए। छोटेलाल बिंद ने उन्हें बैटरी चोर समझ कर शोर मचाना शुरु किया। मौके पर ग्रामीण भी पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां एक भारवाहन से पशुओं को दूसरे भारवाहन पर लादा जा रहा था।
ग्रामीणों को देखकर पशु तस्कर आनन फानन में भागने लगे। इसी बीच पिकअप सड़क के किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें एक-दो मवेशी भी थे, जिन्हें पशु तस्करों ने वहां से निकाल कर छोड़ दिया। वहीं मौके से फरार हो गए।
इसके बाद शुक्रवार की अल सुबह पशु तस्कर क्रेन लेकर पिकअप को गड्ढे से बाहर निकालने के लिए पहुंचे। तब तक ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। जिन्हें देखकर एक बार फिर पशु तस्कर क्रेन समेत भाग गए। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने अलीनगर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस पिकअप को थाने ले आई।
इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि पिकअप वाहन को थाने लाया गया है। ग्रामीण पशु तस्करी का मामला होने की बात कह रहे हैं। लेकिन पूरी जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा, क्योंकि मौके पर मवेशियों के होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। मामले की जांच की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*