3 दिनों बाद भी अभी फरार है हत्यारे, दूसरे जिले के अपराधियों को पकड़ने में बहा रही पसीना

आखिर क्या कर रही है पुलिस द्वारा गठित तीन टीमें
घटना को लेकर लोगों में हो रही तरह-तरह की चर्चा
पुलिस कब तक करेगी आरोपियों की गिरफ्तारी
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के लौदा चौकी अंतर्गत बरहुली ग्राम पंचायत में नवनिर्मित भवन के समीप गुरुवार की रात्रि गाजीपुर खुटवा के निर्विरोध निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन यादव की हत्या के 3 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी फरार आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जबकि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस की तीन टीम गठित की है।

बताया जा रहा है कि शनिवार को आए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की वजह हेड इंजरी आई है। घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। वहीं लोगों का कहना है कि अब देखना है कि पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी कब तक करती है।
गाजीपुर जनपद के खुटवा गांव, थाना शादियाबाद के विनोद यादव के एकलौते पुत्र पवन यादव अपने ससुराल वसंतु की मड़ई में परिवार के साथ रह रहे थे। पवन ने अपने नए घर के लिए बरहुली ग्राम पंचायत में सवा बिस्वा जमीन लेकर घर बनवा रहे थे। प्रतिदिन अपनी ट्रैक्टर से ड्रम में जन्सो की मड़ई से पानी भरकर ले जाते थे। गुरुवार की रात करीब दस बजे वह ट्रैक्टर ट्राली से पानी लेकर जा रहे थे। जन्सो की मड़ई यूनियन बैंक से जैसे ही वह आगे बढ़े कि नईकोट गांव के नहर पुलिया के समीप स्विफ्ट डिजायर कार सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया था। पवन जब तक कुछ समझ पाते बदमाशों ने ईंट और राड से उनके ऊपर प्रहार कर दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
कुकुढा, गाजीपुर निवासी सूरज यादव ने देखा तो वह चीखने चिल्लाने लगा था। इसके बाद दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए दौड़े आए थे। इस दौरान तीनों बदमाशों द्वारा गाड़ी में शव को रखने का प्रयास कर रहे थे।

ग्रामीणों के पहुंचने से पहले तीनों बदमाश गाड़ी छोड़कर भागने लगे थे, जिसमें से एक उमेश पास के पोल्ट्री फार्म में छिप गया। ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। वही फरार रवि यादव व दीपक यादव अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*