नए DRM साहब ने अफसरों के साथ किया मंथन, इन बातों होगा फोकस

प्रधान मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंताओं की मीटिंग
अभियंताओं की तकनीकी सह संरक्षा कॉन्फ्रेंस
मंडल रेल प्रबन्धक राजेश गुप्ता ने दी जानकारी
चंदौली जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू) के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभाकक्ष में सोमवार को पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के प्रधान मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता(PCSTE) राजेश कुमार की अध्यक्षता में तथा मंडल रेल प्रबन्धक राजेश गुप्ता की उपस्थिति में एक कांफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों यथा-डीडीयू, दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, धनबाद के वरीय मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता तथा उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता गण ने भाग लिया।

उक्त कॉन्फ्रेंस में सुरक्षा, संरक्षा, तथा समय-पालन जैसे तमाम मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। प्रधान मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता ने समस्त मंडलीय अधिकारियों को सुरक्षा तथा समय पालन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। प्रधान मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता द्वारा डीडीयू जंक्शन पर निर्माणाधीन आरआरआई निर्माण के कार्यों की प्रगति व प्लानिंग तथा कवच प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई तथा उक्त कार्य युद्ध स्तर पर निश्चित समय अवधि में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
उक्त सेमिनार में सिमेन्स, इनर्जी 7, जीजीट्रानिक्स, एच बी एल आदि वेन्डर्स ने अपने अपने सिस्टम से सम्बंधित तकनीकी जानकारियों को स्लाइड के माध्यम से प्रस्तुत किया । कॉन्फ्रेंस को मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश गुप्ता ने भी संबोधित किया।
कॉन्फ्रेंस में पूर्व मध्य रेल मुख्यालय सहित पांचों मंडलों के सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*