सपा नेताओं का लगातार जारी पीडीए जनपंचायत, भाजपा पर साधा निशाना

मुगलसराय विधानसभा के चौरहट में सपा की जनपंचायत आयोजित
बाबा साहेब के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
जितेंद्र सिंह यादव ने भाजपा सरकार को घेरा, लगाए गंभीर आरोप
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पी डी ए जन पंचायत कार्यक्रम के अंतर्गत से विधानसभा मुगलसराय के सेक्टर चौरहट में जनपंचायत का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के दौरान बाबा साहेब डा० भीमराव अम्बेडकर के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

आपको बता दें कि जितेन्द्र सिंह यादव "जितू" ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार का बजट जनहित में नहीं है। उनका कहना था कि बीजेपी संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। तथा यह आरोप लगाया कि मतदाताओं को डराया-धमकाया जा रहा है। भाजपा सरकार में सभी अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। किसानों को उनके उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा। नौजवान नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। महंगाई चरम पर है। इस सरकार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। लेकिन सरकार द्वारा इन सभी मुद्दों पर काम नहीं किया जा रहा।

इस कार्यक्रम का आयोजक वीरेंद्र प्रधान ने किया। इस मौके पर गुलशेर अरशद सिद्दीकी, बाबूलाल यादव, सिध्दांत जयसवाल, नफीस अहमद गुड्डू ,दिलीप पासवान ,जगदीश मास्टर, गोलू उपाध्याय, सुदामा यादव ने मंच संचालन किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*