पुरवां गांव में पीडीए जनपंचायत का हुआ आयोजन, समाज में शिक्षा का स्तर बढाने पर जोर

समाज में समानता लाने के लिए शिक्षा जरूरी
सपा नेता जितेन्द्र सिंह जीतू की जनचौपाल
सपा के कई और नेताओं ने किया संबोधन
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के पूरवां गांव में पीडीए जनपंचायत का आयोजन किया गया। आयोजनकर्ता दिलीप पासवान ने लोगों को समाजवादी पार्टी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की उपयोगिता बतायी।

कार्यक्रम की शुरुआत बाबासाहेब अम्बेडकर के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया व सपा नेताओं ने सपा कार्यकाल के प्रमुख योजनाओ व बाबा साहेब के विचारों को मौजूद जनता को अवगत कराया गया। वहीं जितेन्द्र सिंह यादव जीतू ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर शिक्षा को बहुत अहम मानते थे। उनके मुताबिक, शिक्षा से ही समाज में बदलाव आ सकता है। शिक्षा के ज़रिए ही ग़रीब और वंचित समाज आगे बढ़ रहे हैं, परन्तु वर्तमान भाजपा सरकार शिक्षा के प्रति बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही ।

सपा नेता ने कहा कि भाजपा के नेताओं को लगता है कि जब आम जनता शिक्षित हो जाएगी तो भाजपा के जुमलों वाली बातों पर विश्वास नहीं करेगी। कहा गया है कि शिक्षा व शेरनी का दूध है, जो पीएगा वो दहाड़ेगा।
सपा नेताओं ने कहा कि पीडीए के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा के सत्ता में लाने का काम जनता करेगी । समाज में शिक्षा ही समानता ला सकती है। मौके पर गुलशेर अहमद सिद्दीकी ने कहा जब मनुष्य शिक्षित हो जाता है तब उसमें विवेक सोच की शक्ति पैदा हो जाती है। जिससे उसमें अच्छे बुरे का ज्ञान और निर्णय करने की क्षमता आ जाती है। भाजपा के जुमलों से जनता बाहर निकल चुकी है।
इस मौके पर बाबूलाल यादव, नफीस अहमद गुड्डू, संतोष यादव, दिलीप पासवान, वीरेंद्र यादव, अनीश यादव, उपेंद्र फौजी, राजकुमार जायसवाल, अखिलेश जायसवाल, अनिल यादव, रजत वर्मा, गुलशेर अरशद सिद्दीकी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अयुब खान गुड्डू मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*